हाथरसः उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0डा0 अशोक कुमार शुक्ला ने बताया है कि दिनांक 08 अपै्रल 2019 को प्रातः 07ः00 बजे पी0ए0एस0इण्टर कालेज से मतदाता जागरूकता के संदर्भ में क्रास कन्ट्री दौड़ ‘‘रन फोर वोट’’ का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 500 नागरिक एवं 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यह दौड़ पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर अलीगढ़ रोड मुख्य मार्ग से होते हुये, मण्डी तहसील के सामने से होते हुये सैण्ट फ्रान्सिस इण्टर कालेज पर समाप्त होगी। एडीएम ने अधीशासी अधिकारी नगर पालिका से दौड़ के प्रारम्भ स्थल व समापन स्थल पर स्वच्छ पीने का पानी, साफ सफाई करने, प्रभारी अधिकारी यातायात पुलिस से दौड़ के सम्पूर्ण मार्ग पर यातायात व्यवस्था, मुख्य चिकित्साधिकारी से किसी भी आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा हेतु चिकित्सक सहित एम्बूलेन्स उपस्थित होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होने जिला क्रीडा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से व्यायाम शिक्षकों की व्यवस्था करेगे एवं दौड़ को सकुशल सम्पन्न करायेगे।
Post a Comment