November 2019


       
वरिष्ठ उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावविहीन विदाई
फिरोजाबाद: वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाना नसीरपुर में उनको भावविहीन विदाई दी गई। थाना प्रभारी अनूप कुमार तिवारी जी एवं एस आई राम कुमार मिश्र, रामजी मल, लाखन सिंह, अंकित कुमार, शिव मंगल सिंह, एवं अन्य समस्त नसीरपुर थाना स्टाफ व क्षेत्रिय गणमान्य व्याक्ति व ग्राम प्रधान ने फ़ूल माला पहनाकर व शाल उड़ाकर व बुके भेंट व शापा बाँधकर स्वागत सम्मान किया।

8 लाख 77 हजार रुपए के नकली नोटों के मामले में फरार चल रहे युवक रंजीत सिंह को जक्शन पुलिस ने पकड कर भेजा जेल                   
हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली हाथरस जक्शन प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर लाढपुर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से पकडे गये 8 लाख 77हजार रुपये के नकली नोटो के मामले में फरार चल रहे रन्जीत चौधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी संतोष का मकान दयानतपुर  थाना हाथरस गेट  को हाथरस जक्शन पुलिस ने पकड कर जेल भेजा है।


       

सिकंदराराऊ: कस्बा पुर्दिलनगर के 150 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज के पुजारी और पुजारिन के साथ मारपीट करके अज्ञात चोर रात्रि में लाखों रुपए की कीमत की मूर्तियां चुरा ले गए। जो मंदिर के अंदर बक्सा में रखें 15 हजार रुपये तथा पुजारिन के कानों के कुंडल भी चुरा ले गए और पुजारी तथा पुजारिन को हाथ पैर बांधकर मंदिर के अंदर डाल कर भाग गए। पुजारी द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार एवं दोगस्पॉट तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड चोरों की निशानदेही में लगी हुई हैं।
        वहीं मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए और चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।
         जानकारी के अनुसार चौधरी मरूमल जखेतिया द्वारा कस्बा पुरदिल नगर में सिकंदराराऊ रोड पर एक विशाल मंदिर वृन्दावन स्थित बिहारी जी के मंदिर की नकल करके निर्माण कराया गया था। जिसमें राधा कृष्ण की अष्टधातु निर्मित मूर्तियां विराजमान थी। वहीं चांदी तथा पीतल के गोपाल जी की प्रतिमा रखी हुई थी। बुधवार की रात्रि मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए अज्ञात चोरों ने पुजारी व पुजारिन को बंधक बनाकर उनसे चाबियां लेकर मंदिर में से सारा सामान लेकर चुरा ले गए।



      

हाथरस: सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर अगसौली पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बरतर खास टटी डडिया मार्ग से हारे नीम के पेड़ों की कटाई सरेआम की जा रही है। पेड़ काटने वाले लकड़हारे को जरा सा भी  पुलिस या प्रशासन का खौफ नहीं है  ऐसा लगता है कि  पुलिस प्रशासन की  सांठगांठ से हरे पेड़ों का कटान  किया जा रहा है ।
     जहां एक और  प्रदूषण से दिल्ली के साथ अन्य राज्य भी प्रभावित हैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या योगी आदित्यनाथ हो सभी के द्वारा हरे पेड़ों का कटान पर रोक व नए पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन  ऐसे में  इस दृश्य को देख  पुलिस की लापरवाही  देखने को मिल रही है। लकड़ी माफियाओं पर कोई भी शिकंजा किसी भी तरह का नहीं कसा जा रहा।लकड़ी माफिया योगी सरकार में बेखोफ नजर आ रहे है।


       
शहर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, एक सुनार भी शामिल जो चोरी का माल खरीदता था
हाथरस: नगर में लगातार हो रही चोरियों की रोकधाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा जनपद भर में अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत विशेष निर्देशन में  सर्विलांस की टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक सुमित कुमार उर्फ भोला जो भी कासगंज में सुनार है जोकि चोरी का सामान खरीदना था। वहीं सलीम पुत्र हलीम निवासी मोहल्ला नई दिल्ली इगलास का अड्डा मकान मालिक जिसने चोरी करने वाले गिरोह को अपने घर में पनाह देख रखी थी। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है। जिनके पास से करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व 1 लाख 2 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने रिहान उर्फ जीशान पुत्र सलीम, गुड्डू पुत्र नन्हे, आरिफ उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ, नसरुद्दीन उर्फ बिहारी पुत्र मंसूर, सुमित कुमार उर्फ भोले पुत्र महेश चंद जोकि कासगंज का सुनार है, सलीम पुत्र हलीम निवासी इगलास का अड्डा जिसने चोरों को किराये पर मकान दिया था। 


              

संविधान लागू होने के 70 वर्ष पूर्ण हो जाने पर नगर पालिका चेयरमैन ने गणमान्य लोगों को दिलाई संविधान की शपथ

हाथरसरू भारतीय संविधान के लागू होने के 70 वर्ष हो जाने के उपलक्ष में मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिक सभासद गण व नगरपालिका के कर्मचारी गणों को नगरपालिका स्थित टाउन हॉल में संविधान की शपथ दिलाई गई।
       वही लोगों को बताया गया कि किस प्रकार संविधान के माध्यम से हम लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए हैं साथ-साथ हमें किस प्रकार अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
----

अवैध  देशी शराब की बिक्री करने वाले अधेड़  को किया गिरफ्तार

हाथरस। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में में आज कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के द्वारा अपराध के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। क्षेत्र के अन्तर्गत मैन्डू  पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव राजपुर के निवासी अभियुक्त विशम्भर पुत्र नथाराम  को तीस प्उआ देशी शराब, लाडपुर रोड़ के निकट कुरार बम्बा  रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम एसआई समरपाल सिंह कास्टेबल विनय पाल -सोवरनसिंह महिला कास्टेबल अन्जली राठौर



       
नगर पालिका बनाएगी सड़कों पर 1 फुट ऊँचा फुटपाथ, अतिक्रमण पर कसेगी लगाम
हाथरस: नगर पालिका हाथरस द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के कायाकल्प की तैयारियां की जा रही हैं। जिसका शुभारंभ आज से हो गया है और अटल हृदय योजना के तहत शहर के चारों मार्गों पर करीब 15 करोड़ रुपये की धनराशि से सड़कों के दोनों ओर फुटपाथो को सीसी टाइल्स व बागला कॉलेज रोड पर डिवाइडर तथा अलीगढ़ रोड बाईपास से डिवाइडर बनाने के साथ ओड़पुरा तिराहे से मेडु रोड पर पुलिस लाइन तक सड़क से 1 फुट ऊंचा पैदल ट्रैक ग्रीन बेल्ट के साथ बनाया जाएगा। सभी जानकारी आज पालिका अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान दी और बताया कि शहर में अटल हृदय योजना के अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ रोड पर कच्ची पटरियों को पक्की कराए जाने एवं अटल पथ के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। उपरोक्त के ही क्रम में पालिका परिषद द्वारा खंडों में उपरोक्त मार्ग की पटरियों को 14वां वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निधि से पक्की कराए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में अलीगढ़ रोड पर दोनों और नवग्रह मंदिर से मुंशी गजाधर सिंह मार्ग तक एवं मथुरा सिकंदराराऊ रोड पर, ओड़पुरा से बौहरे बाली देवी एवं सिटी स्टेशन के बाहर से सेकसरिया स्कूल के सामने तक की पटरियों को पक्का कराए जाने की स्वीकृति प्राप्त की गई है।


       
अवैध संबंधों के चलते माँ ने ही आशिक के साथ मिलकर करा दी अपनी 8 वर्षीय बच्ची की हत्या
हाथरस: सादाबाद के गांव गढ़ी भगता में एक 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को खेत में छुपा दिया गया था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच की गई। जिसमें पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें हत्या की मुख्य वजह थी बच्ची की मां शबाना पत्नी संजय खान जिसका कि गांव के ही एक युवक भूरा उर्फ नटवर सिंह से प्रेम संबंध था। बच्ची ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।


       

सासनी: भारत विकास परिषद की शाखा सासनी द्वारा आज रामलीला मैदान के प्रांगण में गरीबों दलितों एवं असहाय लोगों को इस शीत ऋतु से बचाने हेतु निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम सुरेंद्र वार्ष्णेय के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव कैलाश चंद वार्ष्णेय एवं मनमोहन गोयल जेपी गुप्ता द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद 351 लाभार्थियों को कंबल वितरण किए गए। प्रांतीय महासचिव एवं शाखा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित किया गया एवं शाखा मार्गदर्शक निर्देश वार्ष्णेय के द्वारा भी लाभार्थियों को संबोधित किया गया। इस मौके पर श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, विवेक उपाध्याय, राजू, नीरज, देवकीनंदन उपाध्याय, मुकेश, सुनील गुप्ता, वकील , राजकुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विपुल, सुजान सिंह, डॉक्टर विकास सिंह, रितेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, लालता प्रसाद माहौर चेयरमैन सासनी, कृष्ण गोपाल, ज्ञानेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


       

सासनी: प्रकाश एकेडमी में वार्षिक खेलकूद दिवस (एनुअल स्पोर्ट्स डे)मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि इकराम हुसैन तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर जमीर उल्लाह खान तथा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद स्वागत नृत्य तथा स्वागत गान के द्वारा उनका स्वागत कर मशाल जलाकर शपथ लेने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लेजियम ड्रिल, योगा ड्रिल, जुंबा ड्रिल, पंजाबी भांगड़ा किया गया, चीयर लीडर के द्वारा उत्साहवर्धन तथा ताइक्वांडो ड्रिल को भी सराहा गया। इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ प्रेसिडेंट योगेंद्र कुमार जैन, मैनेजर संजय जैन, अजय जैन, रविंद्र जैन, अनामिका जैन, नमिता सिंघल, प्रज्ञा, दीपक जैन, विजय आनंद शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।


       

हाथरस: हाथरस जक्शन के कस्वा मैन्डू स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में पिछले दो माह से कनेक्टिविटी न आने से उपभोक्ता बैक के चक्कर लगा रहे है। जिसके चलते आज लोगो ने बैंक पर पहुँच कर प्रदर्शन किया। वही उपभोक्ताओं का कहना कि दो माह हो गए बैंक के चक्कर काटते लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है व बैक मेनेजर भी बैक नही आते। आय दिन छुट्टी पर रहते हैं। लोगो को रुपये निकालने है, किसी को बैंक से सम्बंधित काम है। लेकिन कनेक्टिविटी का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।


       
मैन्डू स्थित दीप इण्टर कालेज में 47 वी जनपद स्तरीय जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई गयीं। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधालय निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का फीता काटकर व सरस्वती मां के छवि चित्र पर फूल माला व दीपप्रज्वलन कर शुभारंभ किया। वही डायरेक्टर देवेंद्र कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि का फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया और बच्चों द्वारा प्रदर्शनी मे बनाए गए मॉडलों को देखा व उनकी विशेषताओं के बारे मे जानकारियां ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इरफाम कुरैशी, प्रबन्धक किशन सिंह नेताजी, डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार आर्य, चेयरमैन मैन्डू मनोहर सिंह आर्य, ओमप्रकाश सिंह व शिक्षक शिक्षकाए आदि मौजूद रहे।


       
सदर विधायक ने फरौली में सुनी जन समस्याएं
 हाथरस: सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के गांव फरौली में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी एवं पात्र लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी बांटे। गांव के लोगों ने धर्मशाला विद्यालय एवं सड़क की समस्या को लेकर विधायक को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। गांव के लोगों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद मदनावत राजेश गुड्डू रूपेश सेंगर आदि लोग उपस्थित थे। स्वागत करने वालों में कार्यक्रम संयोजक बूथ अध्यक्ष उमाशंकर, मुकेश सैंगर, संतोष सैंगर ,अशोक कुमार, बच्चू सिंह, राजकुमार आदि थे।


       
सदर विधायक  ने सलेमपुर में सुनी जन समस्याएं।साथ ही साथ कार्यकताओ ने  नवनिव्राचित हाथरस जंक्शन के मण्डल अध्यक्ष का किया स्वागत

 सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के गाँव सलेमपुर में  । गांव के लोगों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद मदनावत राजेश गुडडू भगवान दास माहौर आदि लोग मौजूद रहे तथा साथ ही साथ सदर विधायक  सरकार के कार्य भी गिनाये तथा सहकारी समिति सलेमपुर के सचिव ने सहकारी समिति के गोदाम का नवनिर्माण  भवन बनबाने के लिये भी याद दिलाया  और साथ ही साथ सहकारी सचिव ने सोसायटी में शौचालय की भी सम्स्याओं से अवगत कराया तो सदर विधायक कैमरे पर बोलने से अपना बचाव करते हुए बोले की को आपरेटिव विभाग को बिल्डिंग के बारे में अवगत करा दिया हैं  और जल्द ही नई बिल्डिंग का निर्माण होगा    संयोजक योगेश कुमार संचालक सचिन कुमार अध्यक्ष राजवीर सिंह एडवोकेट  चौधरी अमर सिंह प्रमोद सेगर अनिल कुमार  चमनेश कुमार अनिल सेंगर सलेमपुर क्षेत्र के सम्स्त   कार्य कता मौजूद रहे ।


       


हाथरस: राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर की 25वीं वर्षगांठ दिवस मनाई गई। जिसमें राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर के डायरेक्टर कपिल लोहिया, आशीष शर्मा व मधु लोहिया ने मां सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायरेक्टर कपिल लोहिया ने राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर के इतिहास को दोहराया बताया किस तरह इस विद्यालय की नींव रखी गई। कार्यक्रम में  विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक  व समाजसेवी गण मौजूद थे  कार्यक्रम में  बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 


       
हाथरस: हसायन कोतवाली इस्पेक्टर ऐके सिंह ने जिला अधिकारी के आदेश पर कस्बे मे दुकानो के सामने अतिक्रमण को हटाने को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर एक बैठक की  और लोगों से अपील की  की दुकानों  के बाहर हो रखें  स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें अन्यथा  अतिक्रमणकारियों पर  कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रीपोर्ट यतेंद्र प्रताप।

मुम्बई। महाराष्ट्र की सियासत में आज की सुबह सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आई। पिछले करीब एक महीने से जारी सियासी घटनाक्रम में अचानक सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए आज सुबह देवेंद्र फणनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। आज राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में शपथ दिलाई।

धरी रह गई शिवसेना की रणनीति

महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना की रणनीति धरी की धरी रह गई और भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली है। भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। बता दें, महाराष्ट्र में शुक्रवार की रात तक शिवसेना के उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के आसार नजर आ रहे थे लेकिन रातभर के बाद जब आज सुबह हुई तो यहां की सियासी सूरत पूरी तरह बदली हुई थी।

कैसे हुआ उलटफेर ?

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि भाजपा ने किस तरह अचानक महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया लेकिन फिलहाल सामने आई तस्वीर तो ये कह रही है कि भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है क्योंकि एनसीपी की ओर से अजित पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेते तस्वीरों में देखा गया है।

इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना को मिलाकर बने नए गठबंधन 'महाविकास आघाड़ी' के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को हुई थी। बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने घोषणा की थी कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नाम पर तीनों पार्टियां राजी हो गईं।


           
हाथरस जक्शन के गाँव नगला हीरा मे एक गौ-वंश दल दल मे फसा गया। जिसे देख वहाँ गाँव के लोगों की भीड़ लग गई व ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन जब निकाल नही पाये तो सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर विग्रेड, ग्रामीणों की की मदद से गौ वंश को बाहर निकाला जा सका। ग्राम प्रधान मुकेश यादव का कहना है कि गांव के बीच गड्ढे में गांव का पानी भरा हुआ है जिसमें गौ वंश फस गया था लेकिन इस गड्ढे को बन्द करने के लिए कयी बार प्रशासन को लिखित में शिकायत की है यह जमीन वृक्षा रोपड की है गन्दगी के कारण गाँव में बीमारी भी फैल रही है जिससे ग्रामीणों मे बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।


            
हाथरसरू शहर में नाले नालियों के ऊपर कर रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद गंगवार व एसडीएम सदर नीतीश कुमार के नेतृत्व में खाती खाना पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिन दुकानदारों ने नाले के ऊपर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था। उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं गोपीगंज स्थित नाली पर कर रखे पक्के अतिक्रमण को एसडीएम के निर्देशन में महाबली द्वारा हटवाया गया। इस मौके पर नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा मौजूद रहे।


       
कस्बा सासनी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी चोर आसानी से चोरी करके निकल जाते हैं। सासनी के इगलास रोड स्थित भिक्कोमल के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने झीने की पटिया हटाकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण व नकदी चोरी कर चले गए। जिस समय यह बारदात हुई उस समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गया था। भिककोमल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देदी है।



समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समाजवाद पार्टी (जिला कमेटी-हाथरस) द्वारा बांगला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय में फलाहार वितरण किया गया। इस मौके पर चिकित्सक, समाजसेवी और सपा नेता ङाॅ० अकील अहमद कुरैशी ने गरीब मरीजों को 500-500 रुपए भी वितरित किए। सपा नेता रामनारायण काके आदि मौजूद थे।


       

हाथरस: गुरुवार को डॉक्टर विवेकानंद गंगवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस के निर्देशन में खाती गाना गोपीगंज आदि के स्थानीय लोगों को 24 घंटे के अंदर अपने मकान दुकान सामने हो रहे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए। यदि कोई व्यक्ति स्वयं उक्त अतिक्रमण को नहीं हटाता है तो कल दिनांक 22 नवंबर को अतिक्रमण अभियान के दौरान जुर्माना कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा तालाब चौराहे पर फिर से अतिक्रमण किए जाने वाले व्यक्ति पर आज 3000 हज़ार रुपये का फिर से जुर्माना वसूल किया। साथ ही भविष्य में यदि अगर दोबारा अतिक्रमण कर पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी के साथ नजूल निरीक्षक यशू राज शर्मा एवं चंद्रांशु त्रिपाठी मौजूद थे।


      

हाथरसः चावडगेट स्थित श्रीराम चंद्र कन्या इंटरकाॅलेज में गुरूवार को नगरपालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने बालिकाओं को पीने के पानी के लिए आरओ वाटर प्योरिफायर लगाने के लिए उसके कमरे का भूमिपूजन किया। इस मौके पर पंडित सीपूजी महाराज ने मंत्रोच्चारण की ध्वनी में भूमिपूजन कराया। सभी बालिकाओं व विद्यालय स्टाफ ने श्री शर्मा का तहेदिल से आभार प्रकट किया।


       

हाथरसः यातायात सडक सुरक्षा माह के तहत कस्वा हाथरस जक्शन के सरस्वती बाल विद्या इंण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने कस्बे मे रैली निकाली। जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व प्रबन्धक सत्यपाल सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समूचे कस्वे मे नाकली गयी। छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे मे जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्यपाल सेगर, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सेगर, मनोहर सिंह, संतोष कुमार सिंह, हिमांशु मानवेन्द्र सिंह ज्योति ममता प्रिया सेगर रजनी सेगर आदि लोगों मौजूद थे।


      

हाथरसः सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट एक मोटरसाइकिल खराब खडी कैंटर गाडी से जा टकराई। जिसमें दोनों वाइकसवार गंभीररूप से घायल हो गए।
मनोज पुत्र बच्चू सिंह अपने एक साथी के साथ सिकंद्राराऊ से आ रहे थे तभी जैतपुर के निकट खराब खडी हुई कैंटर गाडी से जा टकरा गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों ने 108 एंबूलेंस पर काॅल करके दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


        

हाथरसः सिकंद्राराऊ क्षेत्र के अगसौली चैकी के गांव टटीडंडिया में राशन की दुकान के लिए चुनाव हुआ। जिसमें तीन प्रत्यासियों ने अवेदन किया। चुनाव प्रक्रिया एआरओ व एडीओ पंचायत की मौजूदगी में कराई गइ्र।
पिछले डेढ वर्ष से निलंबित चल रही गांव टटीडंडिया की राशन की दुकान के लिए गुरूवार को चुनाव हुआ। जिसमें तीन प्रत्याशी राकेश कुमार, वीरपाल सिंह व धमेंद्र सिंह ने आवेदन किया। चुनाव प्रर्किया एआरओ लालजीपाल, एडीओ पंचायत व पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई। जिसमें राकेश कुमार को 263 मत, वीरपाल को 100 मत व धमेंद्र सिंह को 157 मत प्राप्त हुए। अंत में राकेश कुमार को विजयी घोषित किया गया।
-----



सिकन्दराराव/हाथरस। वनों के अवैध कटान का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर सरकारें जहाँ पर्यावरण के संरक्षण के लिए सतर्कतापूर्वक अभियान चलाकर वृक्षारोपण कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगी हैं वहीं वन माफिया जिले के वन अधिकारियों से सांठगांठ कर हरे वृक्षों का अवैध कटान करने में लगे हुए हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की गई शिकायत में कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं हैं। विवेकशील राघव ने की गई शिकायत में कहा है कि ब्लाक खण्ड हसायन में वन माफिया लगातार हरे वृक्षों का कटान कर रहे हैं। जिस पर जिले के वन अधिकारियों की चुप्पी उचित प्रतीत नहीं हो रही है। हरे वृक्षों का कटान कर उन्हें निजी वाहनों में लादकर अवैध आरा मशीनों पर ले जाया जा रहा है किंतु किसी भी वन माफिया और अवैध आरा मशीन संचालक के विरुद्ध कार्यवाही न होना जिले के वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही नीलगाय आदि वन्यजीवों का शिकार भी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है और प्रशासन उचित और कड़ी कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है।


       

सासनी: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सासनी पुलिस में एक इनामी बदमाश हरी किशन पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बसगोई थाना सासनी को गिरफ्तार किया है। जिस पर पहले भी 16 मुकदमे दर्ज हैं काफी दिनों से  आसपास के क्षेत्र में लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। इसी बदमाश ने डिबाई बुलंदशहर में 20 लाख रुपए की डकैती डाली थी। इसी अभियुक्त ने हाल ही में सासनी से एक युवक के 9 हजार लूट लिए थे।


       
एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
हाथरस: द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को एआरटीओ कार्यालय पर स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से जनपद स्तरीय कार्यशाला/ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एआरटीओ नीतू सिंह ने कार्यशाला में मौजूद सभी गणमान्य लोगों को यातायात के नियम व सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी कर्मचारियों ने चेयरमैन आशीष शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


       
हाथरस।
हसायन विकास खंड कार्यालय का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षाकार ने किया औचक निरीक्षण । जिसमे जिलाधिकारी ने मनरेगा आदि से संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। सभी रिकॉर्ड सन्तोषजन मिले। साफ सफाई के निर्देश दिये। वही बीडीओ  गरिमा खरे ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विकास खंड हसायन में  स्टाफ की कमी है ।


       
आज दिनांक 16-11-2019 को मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं 1 ब्लॉक हसायन, जनपद हाथरस में 82 छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा प्राप्त निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यपक दीपक  शर्मा, शिक्षामित्र श्रीमती दुर्गा, सभाषाद ओमशरण यादव, अमरपाल सिंह, श्याम कुमार, कुलदीप, आंगनबाड़ी शांति देवी, कुशमलता,गुड़िया देवी, रामलती देवी, कुमारी सोना आदि लोग उपस्थित थे।


       

हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र के कैलोरा स्थित केनरा बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की फर्जी केसीसी को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछ ताछ के लिए पकडा है। आपको बतादें कि जक्शन क्षेत्र के गाँव मोहारी निवासी राजीव कुमार पुत्र भोजराज सिंह हाल निवासी चंडीगढ़ ने अपना खेत पट्टे पर गाँव के ही रहने वाले हरेंद्र को दे रखा था। जिसपर वर्ष 2011मे केनरा बैंक केलोरा की शाखा से एक लाख रुपये का केसीसी हुआ तथा वर्ष 2018 मे किसान ऋण माफी के तहत राजीव कुमार के पास बैक से पत्र पहुंचा तो राजीव कुमार ने बैंक जाकर सम्पर्क किया ओर बताया कि मेने कोई ऋण नही लिया है। मामले की जांच के बाद बैंक प्रबंधक विवेकानंद मिश्रा ने कोतवाली हाथरस जक्शन मे अज्ञात लोगों के खिलाफ धोकाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगो को पूछताछ के लिए उठाया है वही वर्तमान बैंक प्रबंधक कमल माझी ने बताया कि हमसे पूर्व का मामला है तथा पुलिस ने भी कुछ लोगो को उठाया गया है।


      

हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव बघराया मे उस समय दो पक्षों मे झगडा हो गया, जब इन्द्रवीर पुत्र प्रेमपाल अपने खेत पर पिता की समाधी वनवा रहा था तभी दूसरी पक्ष पुष्पा देवी पत्नी विनय कुमार अपने लोगों के साथ खेत पर पहुंच गई और मैड काट कर देने की कहने लगी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी होने लगी व आपस मे लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग दो महिलाएं गम्भीर घायल हो गई व दूसरी तरफ से तीन लोग एक महिला दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए तथा पुलिस ने दोनों पक्षों का डाक्टरी परीक्षण कराया व दोनों पक्षों की तरफ से आई तहरीरो पर रिपोर्ट दर्ज किया है।


        भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस जंक्शन पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत के प्रतिष्ठान पर हाथरस जंक्शन के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तथा मिठाई बांटी,नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गये दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाते हुए कार्य करेंगे ,पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमोद मदनावत, प्रमोद सेंगर, अनिल सिंह, महेश चंद वर्मा, दिनेश सिंह, चौधरी अमर सिंह, सचिन कुमार, गोपाल जी ,दीपक सिंह, योगेश कुमार, राज कुमार, विजय सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, ताज हिंद सेगर ,राजेंद्र सिंह( रिंकू) ,धर्मेंद्र कुमार आदि समस्त पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 नगर पंचायत मेंडू में भाजपा हाथरस जंक्शन के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह एवं मंडल अध्यक्ष श्री प्रमोद मदनावत का राकेश कुमार वर्मा एवं डॉक्टर हमीद खान के प्रतिष्ठान पर माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया ।स्वागत करने वालों में डॉ हमीद खान वरिष्ठ समाजसेवी, राकेश कुमार वर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष ),संजीव कुमार गुप्ता( संजू बाबा) पूर्व सभासद, कमल गोस्वामी सभासद , महेश चंद्र वर्मा मंडलअध्यक्षओबीसी) ,यतेंद्र कुमार जादौन, चंद्रशेखर रावल,राजेंद्र कुमार, (रिंकू ),डा पंकज कुशवाहा ,रवि राजपूत मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, यीशु वर्मा ,मंगलसेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।



सिकंदराराऊ / आज  - स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में बाल दिवस के अवसर पर डेढ़ दर्जन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राणा ने मां शारदे , पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के छवि चित्र पर फूल माला अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा पीतपट्टिका पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे शिक्षा विभाग के बड़े बाबू पूर्वेन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह राणा ने बाल दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  प्रतियोगिताओं में भाग लेने से  हमारी प्रतिभा में निखार आता है  और जिन विद्यालयों में  विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है  वह विद्यालय ही  सर्वांगीण शिक्षा  देने का काम करते हैं। प्रतियोगिता में लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में लवली, मेंढक दौड़ में रोहित, 200 मीटर सीनियर लड़कियों की दौड़ में कुमारी कीर्ति, लड़कों की दौड़ में सौरव कुमार, मटकी दौड़ में कुमारी राधा, मुंह से बोल ले जाने में प्राइमरी में अक्षय कुमार, मोनू कुमार, नींबू चम्मच प्रतियोगिता में हेमंत कुमार,  जूनियर की  मुंह से बोल प्रतियोगिता में  आशू कक्षा 6,  लंबी कूद में  राजेश कुमार,  लूडो प्रतियोगिता में विशाल, कैरम प्रतियोगिता में निकिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में हितेश कुमार, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिषेक और बैलून ब्लास्ट प्रतियोगिता में जयप्रभा आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरपाल सिंह यादव,  विजय सिंह, आकिब कुरैशी,  सोनू प्रधान  प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, संजीव चौहान, ऋषि सिसोदिया, नवीन यादव, रिंकू सिंह, राणा मुनी प्रताप, ज्ञानी सिसोदिया आदि लोग मौजूद थे।


       
हाथरस कलेक्ट्रेट स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पंचायती राज विभाग मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिनेश विधायक हरिशंकर माहौर व  वीरेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे


       


हाथरस: सासनी में जैन पेट्रोल पंप के सामने रोडवेज बस और टाटा मैजिक में आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें टाटा मैजिक में बैठे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की हालत काफी गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।


       
हसायन कोतवाली में एक सद्भावना बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने की इस बैठक में क्षेत्र कस्बे के बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया इन लोगों का कोतवाली प्रभारी द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या प्रकरण को लेकर बनाई गई शांति व्यवस्था शांतिपूर्ण माहौल में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्र प्रकाश माहौर जाहिद अली फौजी देवेंद्र प्रधान यादराम सिंह छोकर वीरेंद्र सिंह चौहान डोली डॉक्टर अशरफ अली शब्बीर अहमद सभासद कांग्रेस नेता शरद कुरेशी विष्णु पाठक दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष हसायन आदि लोग उपस्थित रहे।


       
सासनी: दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के कारण लोगों का जीवन दुर्लभ स्थिति में है उसका मुख्य कारण पर्यावरण वाह रे पेड़ों का कटान भी है इसके लिए केंद्र सरकार में प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर हरे पेड़ों का कटान रोका जा रहा है वहीं नए पेड़ व पौधे जगह-जगह लगाए जा रहे हैं हाल ही में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 करोड से भी अधिक पौधे लगाए हैं वहीं दूसरी ओर सासनी में पिछले काफी समय से प्रतिबंधित हरे पेड़ों का कटान जारी है सुबह हो या रात आपको कभी भी ट्रैक्टरों में हरे पेड़ कटे हुए लदे दिख जाएंगे।
जिसमें गूलर पीपल नीम आम आदि पेड़ों की लकड़ियां कटी हुई है।
      


       

          सासनी कस्वा मैं काफी दिनों से बंद पड़ी एक कांच की फैक्ट्री में पिछले कुछ दिनों से प्लास्टिक व कचरा जलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में काफी प्रदूषण व धुंध फैली हुई है आसपास निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कि समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों ने धुएं में दम घुटने के कारण प्रदर्शन किया और पुलिस को सूचना दी इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड द्वारा आग नहीं बुझाई गई वहीं कुछ गणमान्य ने एसडीएम सासनी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां आई और आग पर काबू पाया गया।
सोचने की बात है कि बंद पड़ी फैक्ट्री में आखिर किन लोगों द्वारा प्लास्टिक का कचरा व कहां चलाया जा रहा था शेती लोगों ने मौके पर आग लगा रहे लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम फैक्ट्री में आने वाले कांच को जला रहे हैं यह सब ठेकेदार की देखरेख में होता है देखना होगा कि एसडीएम द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

आज *14 नवंबर 2019 को राष्ट्रीय बाल दिवस* के अवसर पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा बच्चों की *फैंसी ड्रैस और कविता लेखन* की प्रतियोगिताएँ यूनीयन पब्लिक स्कूल, सासनी में कराई गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ऐसा क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और चाचा नेहरू के बारे में सचिव विकास सिंह द्वारा बच्चों को जानकारी भी दी गई। इसके उपरांत क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी दिए गए और स्कूल के सभी 1000 विद्यार्थियों को पैन, पेन्सिल, रबर, टॉफियाँ, आदि भी वितरित की गई। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, यश लुहाड़िया, विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, सुशील गुप्ता, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अतुल वर्मा, हिमांशु गर्ग, प्रदीप अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।



गुरु नानकदेव सिंह जी की 550 वी जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में बरपाया गया लंगर
हाथरस: सिखों के गुरु नानकदेव सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर जहां देशभर में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं नगर में आज सुबह प्रभातफेरी निकाली गई जो कि नगर में भ्रमण कर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, सतनाम श्री वाहे गुरु, वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह, के नारों से गूंजा वही दोपहर बाद अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारे में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका, गुरुद्वारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को लंगर भर पाया गया, महिलाओं के लिए लंगर की अलग व्यवस्था भी कराई गई।


       
पंजाबी मार्केट मार्ग का नाम बदलकर हुआ गुरु गोविंद सिंह मार्ग, चेयरमैन ने किया लोकार्पण
हाथरस: सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज की 550 वी जयंती पर शहर में निकली विशाल प्रभात फेरी।
   सुबह पांच बजे अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारे से  प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी पंजाबी कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, शांति कुंज से होते हुए नगर भ्रमण किया। वही तालाब चौराहे से पंजाबी मार्केट मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह मार्ग रखा गया। इस मौके पर सिख धर्म के अनुयाई व गुरु जन मौजूद रहे जिन्होंने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया साथ ही गुरु गोविंद सिंह जयंती की लख लख बधाइयां दी।
      जगह जगह  पंज-प्यारे का स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में शामिल सिख श्रद्धालु बाललीला गुरुद्वारा में नतमस्तक होकर कथा-प्रवचन श्रवण किया। कथावाचक ने प्रथम गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुरु नानक देव जी के संदेश प्रासंगिक हैं। प्रभातफेरी में शामिल महिलाएं, बच्चे-बच्चियां एवं पुरुष शबद कीर्तन करते चल रहे थे।


       
हाथरसः कस्वा हसायन मे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें मे बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और सर्वसमाज के लोगो ने शामिल होकर भाईचारा की मिसाल कायम की। जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष के नेतृत्व मे बड़ी शांति के साथ जुलूस ए मोहम्मदी जामा मस्जिद मोहल्ला सिशगर से नूरी मस्जिद होते हुए थाना हसायन तक निकाला गया और पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह का सभी लोगों ने तहे दिल से शुक्रिया किया। इस मौके पर जाहिद अली फौजी भाईचारा समिति अध्यक्ष ,जानिब हसन पूर्व कैबिनेट अमुवि,सेठ ओमप्रकाश यादव,मैनुद्दीन सिद्दीकी,आमिर सिद्दीकी, आकिल सिद्दीकी, बबलू, ताहिर,शाहिद अली,आसिफ अली,आमिर कुरेशी, शाहिद अली,शमसेर पैकार, मोहसिन अली,हैदर,अबरार अली,समीर, सगीर खा, सब्बीर अहमद,असलम,अली अख्तर,शाहबाज अली,चाँद बाबू,अहमद अली,आले हसन आदि लोग शामिल हुए।


            

रेडीमेड व्यापारी के काउंटर से बरामद हुए 8 लाख रूपये के नकली नोट, बाजार में मचा हडकंप

हाथरसः हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढपुर में एक कपडा व्यापारी के काउंटर पर 8 लाख रूपये के नकली नोट बरामद होने से बाजार में हडकंप मच गया। सूचना का खुलासा करते हुए कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 1 व्यक्ति की सूचना पर पुलिस राजवीर कौशिक की रेडिमेड कपडों की दुकान पर पहुंची जहां कपडों के नीचे काउंटर पर एक बैग रखा हुआ था जिसमें 8 लाख 77 हजार रूपये के जाली नोट रखे थे जब दुकानदार राजवीर कौशिक के उन नोटों के बारे में पूछा गया तो बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं चूंकि नोट काउंटर के उपर रखे हुए थे अतः सूचना संदिग्ध होने के आधार पर तत्कार पास में मौजूद सूचनाकार्ता व उसके साथ मौजूद 1 अन्य व्यक्ति को बुलाया गया तो दोनों को देख कर दुकानदर राजवीर ने कहा कि यही दोनों लोग कुछ समय कपडा खरीदने आये थे तथा बाद में आने की कहकर चले गए थे। जब कडाई से सूचनाकर्ता व उसके साथी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नकली नोट मुझे रंजीत चैधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी दयानतपुर ने दिये थे। इन नोटों को अशोक दीक्षित निवासी मूंगसा थाना हाथरस गेट ने जो आरपीएम काॅलेज के पास कमरा लेकर रहता है ने अपनी मशीन से स्कैन प्रिंट किये थे। सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गगन पाराशर पुत्र सत्यदेव निवासी इगलास का अड्डा व उसके साथी ने अपना नाम सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविदशरण निवासी ढकपुरा बताया था।
    पुलिस ने सूचना देने वाले गगन पराशर पुत्र सत्यदेव निवासी माधवबिहार कालोनी इगलास अड्डा व सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गोविंदशरण निवासी थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


हाथरस: नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा देश के महान पुरुष व देशभक्तों के नाम पर शहर के तमाम चौराहों व मुख्य मार्गों का नाम बदल कर रखा जा रहा है इसी क्रम में रविवार को घास की मंडी की स्थिति लाला के नगला मार्ग का नाम बदलकर शहीद वीर अब्दुल हमीद मार्ग के नाम पर रखा गया इस मौके पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

अयोध्या में राम मन्दिर फैसले को लेकर हाथरस जक्शन रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ व जी आर पी पुलिस ने स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान तथा संन्धिगध लोगों को से पूछताछ कर चैक किया वही स्टेशन परिसर में स्थानीय लोगो के खडे वाहनों को भी हटवाया।


       

हाथरस: सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव बरतर खास के दो युवकों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया, जिस पर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
        राजेश पुत्र पूरन सिंह व भूरे सिंह पुत्र उग्र सिंह निवासी बरतर खास दोनों सिकंदराराऊ किसी काम से आए थे, वापस लौटते समय प्राइवेट बस ने दोनों को रौंद दिया। जिसके फलस्वरूप दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बस चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया।



       
आज दिनांक 8:11 2019 को प्राथमिक विद्यालय इटर्नी में कक्षा 5 की लर्निंग आउटकम की परीक्षा सुबह 10:30 बजे आयोजित की गई। यह परीक्षा समस्त प्रदेश में छात्र छात्राओं के अधिगम एवं विद्यालय की ग्रेडिंग किए जाने हेतु आयोजित की गई। परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई। प्राथमिक विद्यालय इटर्नी में पर्यवेक्षक श्री नितेश कुमार सिंह ने उक्त परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया। परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई जिसे छात्र-छात्राओं ने भरकर परीक्षा पर्यवेक्षक के पास जमा किया। परीक्षा पर्यवेक्षक द्वारा समस्त प्रश्न पत्र और ओएमआर सीटों को सीलबंद लिफाफे में पैक करके बीआरसी हसायन पर जमा करा दिया गया। इस अवसर अवसर पर शैलेंद्र यादव प्रधानाध्यापक, धर्मपाल सिंह यादव शिक्षामित्र  सरिता देवी देवी शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


      
सासनी के मोहल्ला छिपेटी में आज सुबह सलगिराम पुराना दाल मिल में बनी रुई मिल गोदाम में बताने अनुसार सॉर्ट सर्किट की बजह से रुई व गोदाम की छत भी गिरी पुलिस व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया कावू करीब हजारों रुपयों का नुकसान।              सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
सासनी क्षेत्र के जलेसर रोड पर गोपालपुर मदार गड्डा रास्ते के निकट अपने खेत पर जा रहे शान मुहम्मद पुत्र सुरेश खां निवासी अन्नी नगला थाना मुरसान से नो हजार रुपये दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कनपटी पर रख तमंचे के बल पर लूट लिये। शान ने सासनी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर, पुलिस छानवीन में जुटी।     
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट



       
सासनी: बिजलीघर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थिति को लेकर शिक्षक दंपती ने एक शिक्षिका के साथ अभ्रद व्यवहार किया। आरोप है कि गाली गलौज के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामला शांत कराया। शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जनपद गाजियाबाद निवासी शिक्षिका सोनिका प्राथमिक विद्यालय बिजलीघर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है, जबकि दूसरी शिक्षिका साधना सिंह व उनके पति दिनेश सिंह इसी परिसर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात है। जिला बेसिक अधिकारी ने शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा रखी है। बुधवार को शिक्षिका सोनिका विद्यालय में उपस्थित थीं। जबकि शिक्षिका साधना सिंह विद्यालय में मौजूद नहीं थी। इस बात पर शिक्षिका सोनिका ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अवकाश बंद है। शिक्षिका साधना सिंह स्कूल नहीं आई है। उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जाए। इसी बात पर साधना सिंह के पति आग बबूला हो गए। उन्होंने अपनी शिक्षिका पत्नी को घर से स्कूल बुलाया।

दोनों शिक्षिकाओं व शिक्षक के मध्य जमकर खींचतान हुई। गाली गलौज व मारपीट भी हुई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित शिक्षिका सोनिका ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिक्षिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। एबीएसए पवन कुमारी का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता करेंगे। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


       
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है यह कहावत एकदम सटीक है परंतु आज के इस तकनीकी भरे वातावरण में बच्चे आउटडोर गेम से दूर होते जा रहे हैं इसी वजह से बच्चों का शारीरिक विकास रुक सा गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस में विकास के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन होता रहा है इसी के तहत गुरुवार को विद्यालय में रॉकस्पोर्ट की तरफ से एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके में लगभग 12 इवेंट थे।छात्रों ने सभी इवेंट का भरपूर आनंद लिया। सभी बच्चे काफी खुश नजर आए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजली मित्तल ने छात्रों को स्वस्थ शरीर के फायदे बताएं तथा छात्रों के योगाभ्यास के लिए भी प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष शर्मा सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

हसायन : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा शिकारियों ने एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर कर दी। कुछ लोग नीलगाय का मांस साइकिल और मोटरसाइकिल पर लादकर ले जा रहे थे। यह सब ग्रामीणों ने देख लिया। आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शिकायतकर्ता किसान को धमकाकर वापस लौट गई। बाद में घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दो नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
गांव रायपुर टप्पा में कुछ लोग रात के समय असलाह लेकर नीलगाय का शिकार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गोली मारकर एक नीलगाय को मार दिया। यह सब पास में ही एक खेत में काम कर रहे किसान ने देख लिया और ग्रामीणों को सूचना दे दी। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव को दी गई। अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बात की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद हसायन पुलिस हरकत में आ गई। रात में ही नीलगाय के अवशेषों से बिसरा सुरक्षित किया गया तथा दो नामजदों सहित पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत रायपुर टप्पा के अतर मोहम्मद व यासीन खां के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ सिंधौली निवासी सतीश कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने मुकदमा कराया है।
कर्म योग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने के साथ ही आमलोगों का मनोबल कम करने का काम कर रहा है। यदि इस घटना पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन को विवश होगी।

 

सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय कस्बा के मौहल्ला दमदमा मे एक ही समुदाय के दो पक्षों मे पेशे के लेन-देन को लेकर पहले तो दोनो ओर से गाली-गलौज हुई और जब गाली-गलौज का एक पक्ष ने विरोध किया तो देखते ही देखते मामला इतना वढ गया कि  पथराव और फायरिंग होने लगी जिससे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झगड़े को शांत कराया और घायल हुए युवक को सीएचसी पंहुचाया जंहा से चिकित्सकों युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हाथरस रेफर कर दिया  आज मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये घायल हुए युवक के भाई सोवी पुत्र सुल्तान निवासी दम दमा ने उल्लेख किया है कि हम लोग अपने घर पर थे तभी सरीफ / सादाव / आरीस / राजू पुत्र शाविर चांदनी व गुड़िया पुत्री सुल्तान मेरे घर पर एक राय होकर आये और गाली-गलौज करने लगे जिसका मेरे भाई यामीन ने विरोध किया तो इन लोगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया वही  फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष से दो युवती सहित छः के खिलाफ धारा / 307/ 147/ 148/ 452/ 323/ 504 / 506 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झगडे के मामले मे नामजद युवती गुडिया व चांदनी पुत्री शाविर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

सिकंदराराऊ /आज  तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा  और तहसील दार  के नेतृत्व मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सीओ राजीव कुमार मौजूद थे फरियादीयों ने अपनी विभिन्न प्रकार की शिकायत दर्ज कराईई जिसमे कुछ   शिकायतों का उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने   मोके पर ही निस्तारण कर दिया।


       
सासनी के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता
सासनी: सासनी के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान अभिशाप है या वरदान है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 5 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।


       
सासनी विद्यापीठ में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
    विद्या पीठ इण्टर कॉलेज सासनी मे छात्रों को यातायात सप्ताह के दौरान नियमोँ की जानकरी दी गई। एसएचओ पहलवान सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को हेलमेट के उपयोग के बारे में बताया  और  अपने मित्र व भाई बहनों से भी  यातायात के नियमों की पालन करने हेतु अपील करने का आग्रह किया। कस्वा इंचार्ज शान्ति शरण यादव व स्कूल स्टाफ ने भी अपने वक्तव्य पेश किए


       
हाथरस: नगर के हरि आई हॉस्पिटल में बुधवार को श्रीजी बाबा कल्याण समिति द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने भाग लिया। मथुरा से आए चिकित्सकों द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया वहीं गंभीर अवस्था में मरीजों का ऑपरेशन आदि की व्यवस्था मथुरा में कराई गई उक्त शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा किया गया जिन्होंने कैंप में आए लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि जल्द ही इसी अस्पताल में ऑपरेशन आदि की व्यवस्था भी कराई जाएगी लोगों ने श्री शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया।


      
हाथरस : सेना में हवलदार लाढ़पुर के जवान की जोधपुर में सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा सेना के जवान भी मौजूद रहे।
गांव लाढ़पुर निवासी देवेंद्र सिंह (48) पुत्र विशन सिंह जोधपुर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। कई दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पत्नी व बेटी की देखरेख में जोधपुर के ही सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को तड़के उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी जैसे की गांव में परिजनों के पास पहुंची, कोहराम मच गया। शव आने का इंतजार सोमवार को पूरे दिन परिजन व ग्रामीण करते रहे। मंगलवार की सुबह उनका शव जैसे ही गांव में पहुंचा, हजारों की संख्या में ग्रामीण उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सदर विधायक हरीशंकर माहौर, हाथरस ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, पूर्व सांसद बंगाली सिंह के अलावा एसडीएम सदर नीतीश कुमार भी गांव पहुंचे। जनप्रतिनिधियों व सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान दिया। अपने बेटे का शव तिरंगे में लिपटा देख मां विमला देवी दहाड़ मारकर रोने लगीं। बेटी डिंपल व बेटा अमन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सैन्य सम्मान के बाद अंतिम संस्कार किया गया।


       
हसायन : कस्बे के मोहल्ला शीशगरान में सांड़ के हमले से घायल लाल सिंह (50) पुत्र राम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हसायन कस्बे के मोहल्ला शीशगरान निवासी लाल सिंह दो दिन पूर्व देर रात सांड़ को भगान गए थे तभी उसने हमला कर दिया था। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपने ही खेतों के पास में वे मूर्छित अवस्था में परिवारी जनों को मिले थे। उन्हें हाथरस से आगरा रेफर किया गया था। वहां भी कोई सुधार न होने पर परिवारीजन उन्हें जयपुर ले जा रहे थे मगर रास्ते में ही मौत हो गई। मंगलवार की देर रात लाल सिंह के शव को घर लाया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। लाल सिंह के पास करीब 30 बीघा जमीन बताई गई है। उनके तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं, जो सब्जी की फसलें ज्यादा पैदा करते हैं मगर बेसहारा पशुओं से उन्हें काफी नुकसान होता है।

गो पूजन और हल पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव वत्तर खास मे आज हलधर गोपाल संघ आर्यावर्त के तत्वाधान मे गोपाषटमी के पावन पर्व पर गो माता पूजन और हल पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्री वीरेन्द्र सिंह और स॔ह संयोजक आचार्य श्री अवनीश वशिष्ठ व आचार्य श्री प्रभा क्रशन मोहिनी शरण व श्री मतेन्द सिंह गहलोत  सहयोजक नरेंद्र सिंह वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सहित व पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाँधी अक्षय प्रताप  अभय प्रताप  रणविजय सिंह  दिग्विजय सिंह सुरेंद्र सिंह पुंडीर  महेश बाबू जी श्रीकांत त्रिवेदी जी मुरारी श्रीकांत त्रिवेदी जी श्रीकांत त्रिवेदी जी मुरारी लाल शर्मा  श्रीकांत त्रिवेदी जी मुरारी लाल शर्मा धर्मवीर सिंह पुंडीर श्रीनिवास यादव उदयवीर सिंह यादव वीरेंद्र सिंह पुंडीर  गंगा सिंह यादव राम प्रताप सिंह  नितिन पुंडीर  पंकज गुप्ता  लोकेश प्रधान और नोट  योगेंद्र प्रधान सादतपुर शीशपाल  प्रधान बटीकरा पवन पन्डित टटी डडिया हरदयाल सिंह टटी डडिया ठाकुर लटूरी सिंह चौहान टटी डडिया एवं भट्टाचार्जी  भोपाल से आएआदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।


         
*इंपेक्टर ए. के. सिंह का समाज सेवियों ने किया स्वागत सम्मान*-

 हाथरस हसायन मोहल्ला किला खेड़ा स्थित राम लीला मैदान में तेज तर्राट इंस्पेक्टर ए. के.सिंह साथ में राकेश यादव, तेजेन्द्र प्रताप सिंह,  विनोद मिश्रा की कार्य शैली को देखते हुए। समाज सेवी  विष्णु पाठक, चंद्र मोहन शर्मा,ओम प्रकाश उपाध्याय, दीपक उपाध्याय,मुनीश्वर शर्मा, विकास पाठक, अंकुर पाठक, सागर पाठक, शिवम पाठक, संजीव पाठक गुरु, ठाकुर इंद्रपाल , प्रताप भानु आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*


 सिकंदराराऊ - कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कस्बा के संभ्रांत लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
 बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार शर्मा एवं सीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने की एसडीएम ने बैठक के दौरान लोगों से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या फैसला आने वाला है एवं बारा बफात का पर्व नजदीक है । जिसको शांतिपूर्ण तरीके से अपनाएं व पर्व को भाई चारे के साथ मिलकर मनाएं । सीओ ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है । उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल डीके सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों की पुलिस को जानकारी दी जाए । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी , नगरपालिका  ईओ डॉ ब्रजेश कुमार , नवेद खा , विपिन वार्ष्णेय ,  दाऊ दयाल  वार्ष्णेय , वीरेंद्र शर्मा , मुज्जमिल कुरैशी , एसआई घनेद्र शर्मा , प्रदीप सिंह , अरविंद कुमार , मोहित कुमार , शाहदत अली , चाहत अली , उपेंद्र वार्ष्णेय , आदि लोग मौजूद रहे ।


            अयोध्या प्रकरण के फैसले को लेकर कोतवाली सासनी में हुई शांति व्यवस्था की बैठक
सासनीः अयोध्या प्रकरण में निर्णय के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, पुलिस और प्रशासन की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं। फैसला अगर 10 नवंबर से पहले आया तो पुलिस के लिए चुनौती काफी बढ़ जाएगी। 10 नवंबर को बारावफात का त्यौहार है, जिसे मोहम्मद साहब के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है।
उधर, अयोध्या में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं अन्य जिलों से भी प्रत्येक परिस्थिति का आकलन करते हुए फोर्स मांगी गई है। डीजीपी मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या प्रकरण में फैसले के हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए तैयारी की जा रही है।
साथ ही जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वे स्थानीय स्तर पर समाज में अच्छी पैठ रखने वाले संभ्रांत नागरिकों के संपर्क में रहें ताकि जरूरत होने पर उनके  महत्व का लाभ लिया जा सके।
    इसी के चलते रविवार को सासनी कोतवाली प्रभारी पहलवान सिंह के नेतृत्व में शांति व्यवस्था की बैठक बुलाई गई जिसमें नगर के सभ्रांत लोगों को बुलाया गया साथ ही अपील की गई कि अयोध्या प्रकरण में आए बाले फैसले को लेकर सतर्क रहें और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहें।


            
शांति व्यवस्था को लेकर  कोतवाली हसायन  मैं हुई बैठक
हाथरस के कोतवाली हसायन में  शांति व्यवस्था को लेकर  एक बैठक  आयोजित की जिसमें कस्बा व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों को बताया कि सभी  भाई चारा बनाए रखें किसी भी प्रकार से कोई झगड़ा न करें संदिग्ध व्यक्तियों के बारे मैं तुरंत पुलिस को सूचित करें किसी प्रकार की धार्मिक या जाती वाद को लेकर वाद विवाद न करें साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आ रहे निर्णयको  लेकर सोशल मीडिया पर फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर पर आपत्ति जनक या भड़काऊ पोस्ट न करें औऱ नहीं किसी प्रकार का जश्न न  मनाएं और न मिठाई वितरण करें न कोई रैली या किसी प्रकार का झल्लूस निकले । एसडीएम विजय शर्मा ने  कहा कि क्षेत्र मैं माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । सर्वोच्च न्यायालय का  फैसला जैसा भी होगा वो हम सबके लिए मान्य होगा खास तौर पर शोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी जो व्यक्ति ग्रुप बनाकर चला रहे हैं वो व्यक्ति ऐसे लोगों को ग्रुप से बाहर निकाल दें नहीं तो पोस्ट करने वाले के साथ साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस मौके एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, खेमेन्द्र सिंह,सत्यपाल सिंह, विष्णू पाठक, मनोज गुप्ता, निहाल सिंह, राम कुमार वाष्णेय, फारूक अली, असरफ अली, सूरेह कुशवाह कृष्ण कुमार वर्मा आदि क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

सासनी पुलिस ने दो गेंगस्टर एक्ट के आरोपियों को भेजा जेल

सासनीः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही सासनी पुलिस ने कोतवाली प्रभारी पहलवान सिंह के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर दो गेंगस्टर एक्ट में वाछिंद दो आरोपियों को पकडकर जेल भेजा है।
    सासनी पुलिस ने भरोसे उर्फ संदीप पुत्र वीरी सिंह बघेल निवासी सलेमपुर सानी थाना सकीट जनपद एटा, पप्पू उर्फ देवेंद्र पुत्र सियाराम निवासी परतापुर थाना रिजौर जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


            

अलीगढ रोड स्थित मैराज व कृष्णा हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किए जाते हैं आॅपरेशन, स्वास्थ्य विभाग पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह, जिलाधिकारी दें ध्यान

- धडल्ले से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा भ्रूण परीक्षण व गर्भपात की घटनाओ ंको दिया जा रहा अंजाम, स्वास्थ्य विभाग वेखबर
हाथरसः इन दिनों जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कृपा से पनप रहे हैं अवैध हास्पिटल, जिनमें झोलाछाप डाक्टरों द्वारा सर्जरी कार्य व गर्भ में शिुशुओं का लिंग परीक्षण साथ ही गभ्रपात का कारोवार बडे पैमाने पर चल रहा है।
    अलीगढ रोड स्थित रूहेरी के निकट दो हास्पिटल जोकि मैराज व कृष्णा के नाम से संचालित हैं। जिनमें कि दर्जनों बैडों वार्ड की व्यवस्था है, इन झोलाछाप डाक्टरों का सर्किल कुछ देहात में बैठे झोलाछाप डाक्टरों से जुडा हुआ है वह लोग कमीशन खोरी के चलते आॅपरेशन आदि के मरीजों को इनके पास भिजवाते हैं और यह महिलाओं की डिलेवरी सहित, लिंग परीक्षण व कई प्रकार के जटिल आॅपरेशन करके मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि यह सभी अवैध हाॅस्पिटल संचालक पूरी तरह से आॅपरेशन आदि में निपुण नहीं हैं लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को गुमराह कर आॅपरेशन कर देते हैं जिसमें कि 50 प्रतिशत आॅपरेशन विगड जाते हैं गंभीर हालत में अपने ही परिचित चिकित्सकों को यहा रैफर कर कमीशन खोरी भी करते हैं। इस हाॅस्पिटल संचालकों ने अलीगढ के कुछ डाक्टरों से महिना दारी तय कर अपने नाम व डिग्र्रीयों का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।
      आज जब हमारी टीम इन लोगों के पास पहुंची और इनकी डिर्गी के संबंध में जानकारी चाहि तो कहा गया की हम पर आयुर्वेदी चिकित्सा की डिर्गी है और सर्जरी के लिए हम अलीगढ के डाक्टरों के संपर्क मे ंरहते हैं उन्हें आवश्यकता पडने पर ही बुलाते हैं जबकि क्षेत्रीय लोगों से पूछे जानेपर पता चला है कि सारे आॅपरेशनों को यह झोलाछाप डाक्टर व अन क्वालीफाइड नर्स ही करते हैं, तथा स्थिति विगड जाने पर अपने परिचित हाॅस्पिटलों को रैफर कर देते हैं। आए दिन आॅपरेशन विगड जाने की घटनाएं होती रहती है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
    मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि ऐसे अवैघ चल रहे हास्पिटलों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएं तथा उक्त लोगों से स्वास्थ विभाग से सांठ-गांठ पाई जाए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों बढावा न मिल सके।


           

जनपदभर में डेंगू के मात्र 7 मरीज, प्राइवेट हास्पिटल लोगों को डेंगू बताकर कमा रहे मोटा पैसा

हाथरसः शहर में प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू के नाम पर मोटा पैसा कमा रहे हैं। हर गरीब आदमी सामान्य बुखार होने पर अपने निकटतम प्राइवेट डिस्पेंसरी या हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचता है। शुरूआत में मरीज के डेंगू के नाम पर कई टेस्ट करके मरीज की कमर तोड़ दी जाती है। चार-पांच दिन इलाज कराने में छह से दस हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है। इसके बाद वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाता है। सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ने डेंगू के नाम पर जमकर लूटा गया। मजूबर होकर सरकारी हॉस्पिटल में आए। सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। चार से पांच दिन के इलाज के बाद मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। कुछ ऐसे मरीज हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटलों से परेशान होकर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है। मरीजों को आराम मिल रहा है।
    उक्त मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप है लेकिन जनपद हाथरस में डेंगू के केवल 7 से 8 मरीज ही देखने को मिले हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों में तो वार्ड डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में लोगों को सजग रहकर अपनी जांच अच्छे लैव से करानी चाहिए जबकि प्राइवेट डाक्टर अपनी सेंटिंग के लैव पर जांच कराते हैं और डेंगू के लक्षण बताकर गरीब मरीजों से मोटा पैसा कमा रहे हैं। यदि कोई मरीज हमें लिखित में शिकायत देता है कि किसी भी प्राइवेट चिकित्सक ने डेंगू बताकर उसे गुमराह किया है तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


       
हाथरस हसायन में थाना समाधान दिवस कोतवाली हसायन में शिकायत कर्ता अपनी अपनी शिकायत ले कर आये।शिकायत कोतवाली इंस्पेक्टर ए. के. सिंह ,राजेश तहसील दार, ने अंडोली गाँव के रास्ते की शिकायत को सुनकर एक्शन में आये अधिकारी। मौके पर पुलिस टीम एस. आई. तेजेन्द्र प्रताप सिंह व सतेंद्र कानी गो ने मौके पर गाँव अंडोली में जाकर रास्ते का किया मुआयना। और समस्याओं का हुआ निस्तारण। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

दीपू पुत्र जनक सिंह निवासी गोपाल नगर विजाहरी सासनी को महिला से दुष्कर्म के आरोपी को आज धर दबोचा एस एच ओ पहलवान सिंह ने उसके घर से पकड़ कर गिफ्तार कर लिया भेजा जेल

कोतवाली  मे  किया गया थाना  दिवस का  आयोजन

सिकंदराराऊ / आज  कोतवाली सिकन्दराराऊ  में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।वहीं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक सिदार्थ शंकर मीणा व  एसडीएम विजय कुमार शर्मा  ने थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की भी  चेतावनी दी गई।
वहीं जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि थाना समाधान दिवस की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी, जब अधिकतम एक हफ्ते के अंदर फरियादी को न्याय दिला देंगे।
उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनें और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।जमीन संबंधी मामलों का सतर्कता एवं तथ्यों के साथ निस्तारण करें।
 निस्तारण के नाम पर खानापूर्ति करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। शिकायतकर्ता को संतुष्टि प्रदान की जाए।वहीं आगे कहा कि  थाना पर जनता से अच्छा व्यवहार करें, ताकि जनता का पुलिस-प्रशासन पर विश्वास बना रहे। उन्होंने का कहा कि जमीन संबंधी मामलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। समाधान दिवस मे  कुल ग्यारह शिकायत दर्ज हुई थी जिसमे से दो शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया और वहीं पुलिस अधीक्षक सिदार्थ शंकर मीणा ने दो मुकद्मा को थाना पुलिस को निर्देश देते हुए  420 / और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया  इस मोके पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिसोदिया / क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / एस आई प्रदीप कुमार / एस आई अनिल कुमार / , महिला कांस्टेबल  सहित अन्य पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्रीय राजस्वकर्मी उपस्थित थे


            

घंटाघर स्थित चौक पंडित गया प्रसाद जी चौक नाम से जाना जाएगा, मंडलायुक्त व चेयरमैन ने किया अनावरण

हाथरसः पंडित गया प्रसाद जी महाराज के 122 वी जयंती के मौके पर नगरपालिका चेयरमैन द्वारा शहर के प्रमुख चौक घंटाघर चौक का नाम पंडित गया प्रसाद जी महाराज चौक रखा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने पट्टिका हटाकर चैका का अनावरण किया। अंत में सभी भक्तजनों ने बाबा गया प्रसाद जी महाराज के भजन व गिरिराज धरण की प्रार्थना की। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन शर्मा, सभासद विशाल दीक्षित, सीओ राम शब्द यादव, एसडीएम नितीश कुमार, ईओ डा. विवेकानंद आदि मौजूद रहे। 

स्कूली बच्चों को दिलाई सत्यनिष्ठा, ईमानदारी की शपथ

हाथरसः केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान मे आर्यावर्त बैंक् सासनी द्वारा आयोजित सतर्कता जागरुकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व रिश्वत न लेने न देने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल, अरुण कुमार कौशिक ,बैंक के प्र दीप वार्ष्णेय संजय कुमार ,अशोक कुमार, महेन्द्र सैनी ,सुधा शर्मा ,मुकेश दिवाकर आदि उपस्थित थे।


            

ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत

हाथरसः रतनगढ़ी निवासी मुन्नालाल हाथरस में गाड़ी चलाते हैं उनका 12 वर्षीय पुत्र शिवांग शाम करीब 7 बजे पिता को देखने गांव से रेलवे ट्रैक पर आ गया और पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर जंक्शन पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
--------


            

पोल पर तार लगाने चढ़े युवक की करंट लगने से हुई मौत

- मेंडू के नगला खरग का मामला।
- स्वांग के आयोजन को लगा रहा था तार।
हाथरसः मेंडू के गांव नगला खरग में स्वांग का आयोजन होना था तभी साउंड को बजाने के लिए करंट की आवश्यकता थी तो लाल सिंह पुत्र राजू विद्युत पोल पर चढ गया और तार को मेन लाइन से जोडने लगा तभी दुर्घटनावस लाल सिंह को जोरदार करंट लग गया और नींचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीणों व परिजनों ने लाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाल सिंह को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.