मथुरा: मथुरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ..चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं ..ताजा मामला फ़रह थाना इलाके का है.. जहां बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश का फार्म हाउस है.. फार्म हाउस के बाहर विधायक के 3 ट्रक खड़े हुए थे.. देर रात करीब एक दर्जन चोर तीन ट्रकों के टायर और बैटरी निकाल कर ले गए.. और किसी को कानों कान खबर नहीं हुए... इतनी बड़ी घटना हो गई . हाईवे पर गस्त कर पुलिस क्या कर रही थी ..NH -2 के किनारे इतनी बड़ी घटना पर ,पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है ,और वह भी सत्ता पक्ष के विधायक के फ़ार्म हाउस पर चोरी की घटना ..पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है ..इस तरह अगर सत्ता पक्ष के विधायक के यहां घटना हो रही हैं ..तो आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कैसे करेगी ..यह एक बड़ा सवाल है..
बलदेव से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश के फार्म हाउस में हुई लाखों की चोरी
मथुरा: मथुरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ..चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं ..ताजा मामला फ़रह थाना इलाके का है.. जहां बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश का फार्म हाउस है.. फार्म हाउस के बाहर विधायक के 3 ट्रक खड़े हुए थे.. देर रात करीब एक दर्जन चोर तीन ट्रकों के टायर और बैटरी निकाल कर ले गए.. और किसी को कानों कान खबर नहीं हुए... इतनी बड़ी घटना हो गई . हाईवे पर गस्त कर पुलिस क्या कर रही थी ..NH -2 के किनारे इतनी बड़ी घटना पर ,पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है ,और वह भी सत्ता पक्ष के विधायक के फ़ार्म हाउस पर चोरी की घटना ..पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है ..इस तरह अगर सत्ता पक्ष के विधायक के यहां घटना हो रही हैं ..तो आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कैसे करेगी ..यह एक बड़ा सवाल है..
Post a Comment