सादाबाद में कई जगर आईआरसीटीसी की टीम ने छापामार कार्यवाही की, दरअसल मामला रजिस्टेषन का है आपको बतादें कि कुछ आॅन लाइन शाप वाले दुकान दार अपनी प्राईवेट आईडी बना कर लोगों का रिर्जवेषन करना शुरू कर देते हैं। और लोगों से तत्काल के नाम पर दुकना पैसा बसूलते हैं। जिससे रेलवे रिर्जवेषन की आॅफिसियल साइट आईआरसीटीसी पर ज्यादा लोड हो जाता है और जो लाइसेंस धारी दुकानदार है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसी क्रम में रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने सादाबाद में बिना लाइसेंसधारी दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही की। फिलहाल दुकानदार भाग जाने में सफल रहे। आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।
सादाबाद में आरपीएफ पुलिस ने रेलवे रिजर्वेशन करने वाली दुकानों पर मारे छापे
सादाबाद में कई जगर आईआरसीटीसी की टीम ने छापामार कार्यवाही की, दरअसल मामला रजिस्टेषन का है आपको बतादें कि कुछ आॅन लाइन शाप वाले दुकान दार अपनी प्राईवेट आईडी बना कर लोगों का रिर्जवेषन करना शुरू कर देते हैं। और लोगों से तत्काल के नाम पर दुकना पैसा बसूलते हैं। जिससे रेलवे रिर्जवेषन की आॅफिसियल साइट आईआरसीटीसी पर ज्यादा लोड हो जाता है और जो लाइसेंस धारी दुकानदार है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसी क्रम में रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने सादाबाद में बिना लाइसेंसधारी दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही की। फिलहाल दुकानदार भाग जाने में सफल रहे। आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।
Post a Comment