मथुरा: सिने तारिका हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज। वृंदावन कोतवाली में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज ,एसडीएम छाता ने दर्ज कराई रिपोर्ट , पहले दिया था नोटिस ,नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए अधिकारी। विना अनुमति के 2 दिन पूर्व आझई गाँब के सरकारी स्कूल मे हेमा मालिनी की हुई थी जमसभा। हेमा मालिनी के आने से पहले भीड़ जुटाने के लिए किया गया था अश्लील डान्स।
Post a Comment