तेज रफ्तार का कहर रोडबेज बस ने दो बाईक सवारों को सामने से रौदा एक की घटना स्थल पर ही मौत
सिकंदराराऊ: हाथरस की तरफ से वरेली जा रही तेज गति से जय पुर डिपो बस ने सिकंदराराऊ की तरफ से जा रहे बाईक सवार दो लोंगो को हाथरस रोड पर स्थित गांव रजापुर के समीप रोड बस ने टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार एक युवक की मोके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना से आक्रोशित लोगो ने रोड पर जाम लगा दिया था जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जाम लगाने वालों को समझा वुझाकर जाम को खुलवाया और घायल हुए युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया है और म्रत् युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे लिया।
संवाद सहयोगी: सुशील कुमार
सिकंदराराऊ: हाथरस की तरफ से वरेली जा रही तेज गति से जय पुर डिपो बस ने सिकंदराराऊ की तरफ से जा रहे बाईक सवार दो लोंगो को हाथरस रोड पर स्थित गांव रजापुर के समीप रोड बस ने टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार एक युवक की मोके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना से आक्रोशित लोगो ने रोड पर जाम लगा दिया था जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जाम लगाने वालों को समझा वुझाकर जाम को खुलवाया और घायल हुए युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया है और म्रत् युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे लिया।
संवाद सहयोगी: सुशील कुमार
Post a Comment