April 2019


            

मथुराः पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह  के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को सोशल साइट के जरिए संपर्क कर सेक्स के लिए बुलाते थे. जो लोग इनके चंगुल में फंस जाते थे उन्हें यह बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करते थे... यह शातिर लुटेरे बडे  ही शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देते थे .. कुछ लोगों को यह लोग झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देते थे...और उन्हे  ब्लैकमेल कर एक मोटी रकम वसूलते थे.. वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि सेक्स रैकेट चला कर लूटपाट करने वाले गैंग के 5 सदस्य राम ताल रोड पर दांडी आश्रम के सामने खड़े हुए हैं.. पुलिस में तत्काल मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रामताल रोड पर दांडी आश्रम के सामने से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा कारतूस 7 हजार रु  एक घड़ी, फास्टट्रैक, दो कार  और स्कूटी बरामद की है.


          

मथुरा। पुलिस ने 6 दिन पूर्व सदर बाजार इलाके में गोली मारकर राजेंद्र यादव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ,3 आरोपियों को किया गिरफ्तार हत्या मे प्रयुक्त अवैध असलहा किए बरामद... पुरानी रंजिश के चलते दिया था घटना को अंजाम,सदर बाजार थाना इलाके के गोकुल बैराज रोड से हुई गिरफ्तारी। आपको बतादे 24 अप्रेल 2019 को रात्रि 8रू50 मिनट पर थाना सदर बाजार क्षेत्र के  मुरस्दपुर इलाके मे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खडे राजेंन्द्र यादव नामक युवक को  गोलियों से भून डाला था.. जिसकी हायर सेंटर आगरा मे इलाज के दौरान मौत हो गई.. पॉश इलाके में  गोली गोली कांड की घटना से इलाके मे दहशत...फैल गई .. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और गोली कांड की जांच में जुट गई।  सनसनीखेज घटना 24 अप्रेल 2019 रात्रि करीब 8रू50 मिनट की है.. सदर बाजार थाना इलाके के मुरस्दपुर इलाके मे गोलीयो की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति खून से लतपथ  जमीन पर पड़ा हुआ है ,तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई .घटनास्थल पर  पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने  खून से लथपथ घायल अवस्था में राजेंद्र यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया... जिसकी आगरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


           

बटालाः देश को आजाद हुए भले ही 72 साल हो गए लेकिन लोगो में अभी तक न तो अनपढ़ता खतम हुई और न ही अंध विश्वास ऐसा ही मामला बटाला के निकट गांव काला नंगल में देखने को मिला यहाँ पर अन्धविश्वास और बच्चे की चाहत ने माँ की ममता को ही गुनेहगार बना दिया द्य बटाला के गांव काला नंगल में रविंदर कौर रावी नाम की औरत जिसकी  दूसरी शादी हुयी थी और आपने पहले 4 बच्चे छोड़ कर आई हुयी थी उसने अंध्विश्वास के चलते आपने ही घर के पास गर्ववती औरत को भुला कर आपने घर पर आपने सुसराल परिवार से मिल कर गर्ववती औरत को मौत के घाट उतार दिया तथा ब्लेड जैसे तीखे औजार से उसके पेट को काट कर उसमे से बच्चा निकल लिया और बच्चे को आपने घर में ही दबा दिया तथा मृतिक औरत कश्मीर कौर की लाश को अंदर पेटी में रख लिया द्य जब गांव वालो और परिवार वालो ने मृतिक कश्मीर कौर को पुलिस पार्टी के साथ ढूढ़ने की कोशिश की तो तब इनके घर से लाश बरामद हुयी और पुलिस ने मोके पर ही दोषी रविंदर कौर से घर की खुदाई करवाई और बच्चे की लाश को भी बरामद किया द्य पुलिस ने मोके पर 4 दोषियों को पकड़ा 5 दोषी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जल्दी ही बाकी 5 दोषियों को पुलिस द्वारा पकड़ा जायेगा।


           

हाथरसः सासनी में शनिवार की रात हाइवे पर इंद्राणी गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हाकिम सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी रामनगर सासनी की सड़क पार करते समय केंटर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए, उनका उपचार अलीगढ में चल रहा था, मंगलवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


             

हाथरस। पराग डेयरी में गायों की मौत के मामले के सुद्दखयों में छाने के बाद से अधिकारियों में खलबली मची है। सोमवार को पराग डेयरी में पशुओं की गणना कराई गई। यहां महज 350 गोवंश ही मिले जबकि अस्थाई गोशाला बनाने पर यहां 2300 गोवंश को रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों ने 350 पशुओं की गिनती को अधिकारियों को बढ़ा-चढ़ाकर 520 के करीब बता दी। अधिकारियों ने भी यही काम किया और पराग डेयरी में पशुओं की गणना वाले रजिस्टर में इनकी संख्या 720 के करीब दर्ज कर दी। इस तरह पशुओं की वास्तविक संख्या की तुलना में रजिस्टर में दो गुनी संख्या दर्ज कर दी गई। पराग डेयरी में गायों की हालत में सुधार के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, वहीं प्रभारी जिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने आम जन से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी सहयोग मांगा है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा है कि ब्रज की देहरी हाथरस गोसेवा के लिए जानी जाती है। यहां पहले से ही कई गोशालाएं भली-भांति संचालित हैं। ऐसे में पराग डेयरी में रह रही गायों को भी गोसेवकों की बहुत जरूरत है। प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है, अगर जन सहयोग मिल जाए तो गोवंश को राहत जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि जो भी दानवीर गायों के लिए हरा चारा, भूसा या फिर अन्य सेवा करना चाहते हैं वे गोवंश कंट्रोलिंग ऑफिसर महेश चंद्रपाल से भी मोबाइल नंबर 7017866212 पर संपर्क कर सकते हैं। पराग डेयरी में गोवंश के लिए भूसा और तूरी तो है लेकिन हरा चारा नहीं है। इस वजह से वह चारे को नहीं खा रहे हैं। ऐसे में कई गोवंश की हालत खराब है और वह उठने की स्थिति में भी नहीं हैं। इधर बजट के अभाव में प्रशासन भी हरे चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।


          
मथुरा बाजार से सामान खरीदते समय ग्राहकों को बरतनी होगी सावधानी कंपनियां परोस रही जनता को जहर. पानी की बोतल में  झींगुर देख चौंका ग्राहक., अगर आप बाजार से सामान खरीद रहे हैं तो जरा सावधान होकर खरीदे. बाजार में खुली खाद्यान्न सामग्री में ही मिलावट नहीं आ रही. बल्कि पैकिंग में भी  मिलावट देखने को मिल रही है. कस्बा के बाजार मैं स्थित होटल पर खरीदी गई यह पानी की बोतल गंगोत्री कंपनी की है जिसमें पैकिंग के बावजूद भी अंदर झींगुर तैरता दिखाई दे रहा है. यह देख ग्राहक असमंजस में पड़ गया. और तत्काल बोतल को होटल स्वामी को वापस किया . आखिर बाजार में बेची जा रही घटिया सामग्री को लेकर खाद विभाग सख्त क्यों नहीं दिखाई दे रहा. या फिर बाजारों में कीड़े तैरती बोतलें व जहर ऐसे ही बेचा जाएगा..

गोवर्धन के अड़ीग में बीआर आंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य कवि सम्मेलन में कवियों का स्वागत करते आयोजक  
  अड़ीग में बीआर आंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन हुआ 
गोवर्धन। ग्राम अड़ीग भारत रत्न संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव आंबेडकर का 128 जन्मदिवस समारोह मनाया गया। अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बाबा साहब का गुणगान करते हुए कवियों ने नीला कफन हो, नीला रंग डाल दो मेरे जनाजे में बुद्ध शरणम बोल दो, झील में मछलियां झुलस जाएंगी, पूरे बदन से न नहाया करो..., जब मन में बसने का न हो हौसला, तो बेवजह घोंसला न बनाया करो आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। कवि रामप्रसाद बेअकल, शक्तिपाल पायर, चन्द्रभान चन्द्र, प्रताप सिंह बौद्ध, रेनु कुमारी आदि ने प्रस्तुति दी। मंच का संचालन धारा सिंह वैसला एवं एमपी सिंह ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह एड., सचिव भागीरथ, ओमप्रकाश चैधरी, वीरेन्द्र सिंह बौद्ध आदि थे।
------------------------------------


              

हाथरसः हाथरस जंक्शन के गांव मौहब्बत पुरा में रक्षपाल पुत्र दामोदर की 7 बीघा का लांक जलकल खाक हो गया। काफी देरी के बाद पहुंची दमकल की गाढियों ने आग पर काबू पाया। क्षेत्र के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना। आग कैसे लगी किसी को पता नहीं।

 गोवर्धन के ग्राम नीमगांव में श्रीभगवान इंटर कालेज में जिले की सूची पर नाम लाने पर छात्र नरेन्द्र सिंह कुंतल का स्वागत करते ग्रामीण व स्कूली प्रबंधन के लोग

- वायु सेना का अफसर बनकर देश  का नाम रोशन करेगा।
- नीमगांव में इंटरमीडिएट के सफलतम छात्र नरेन्द्र ने जिले में बाजी मारी
गोवर्धन। इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर गोवर्धन क्षेत्र में प्रथम व मथुरा जिले में चैथा स्थान प्राप्त करने वाले किसान के बेटा छात्र नरेन्द्र सिंह कंुतल ने वायु सेना में अफसर बनकर देश की सेवा का संकल्प लिया है। टाॅपर छात्र का सोमवार को नीमगांव के श्रीभगवान इंटर कालेज में ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मेडल व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया। प्रधानाचार्य गौर गोपाल दास ने बताया कि लगन और परिश्रम के चलते मुकाम हासिल किया है। ग्राम प्रधान ठा. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र की सभी पांच विषय में विशेष योग्यता आई है। उसने जिले की टाॅप लिस्ट में आकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आभार प्रबंधक लालाराम ने जताया। इस अवसर पर राजेश चैधरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, गिरधारी, हरिओम कौशिक, मुकेश चंद मिश्रा, बांकेबिहारी, अंकित, कुंवरपाल सिंह, थान सिंह, ओमप्रकाश फौजदार, खेमचंद उपाध्याय आदि थे।

गोवर्धन शंकराचार्य आश्रम में महोत्सव के समापन अवसर पर शंकराचार्य अद्योक्षजनांद देवतीर्थ महाराज व अन्य
- शंकराचार्य आश्रम में नौ दिवसीय मृत्यंुजय यज्ञ का समापन
गोवर्धन। जतीपुरा परिक्रमा मार्ग शंकराचार्य आश्रम में राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए आयोजित नौ दिवसीय मृत्यंुजय यज्ञ के समापन अवसर पर गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य अद्योक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने कहा कि ऋषि मुनियों ने हमेशा से विश्व कल्याण के लिए आध्यामिक साधना की है। इसमें राजसत्ता समृद्धि की कामना जुड़ी है। शास्त्र गवाह है कि ऋषि-मुनियों ने स्वयं गद्दी नहीं ली बल्कि गद्दीनसीनों के प्रति आम जनता में भाव व विश्वास जगाया है। जनता की आस्था शासक के प्रति होगी तो स्वयं शासन के प्रति हो जाएगी। तभी अलगाववाद रूकेगा। जनता का विश्वास यदि शासन तंत्र से उठ गया तो देश में अव्यवस्था फैल जाएगी और इसे संभालना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जनता द्वारा चुनी गई सरकार देश की दशा और में दिशा में अहम योगदान देती है। इसके लिए शासकों के प्रति जनता का विश्वास कायम रहना आवश्यक है। इस चुनाव में अभद्र भाषा का प्रयोग ठीक नहीं है। उन्हें याद रहना चाहिए कि वे पक्ष हो या विपक्ष लेकिन वे सबसे पहले हिंदुस्तान के हैं। यदि वे हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं अपनाएंगे तो देश की जनता उन्हीं का अनुसरण करेगी। राजनैतिक लोगों से जनता का विश्वास घटेगा जो कि ठीक नहीं होगा। पूर्णाहूति में दूर-दूर से आये लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अरूणाचल प्रदेश के राज्यमंत्री जापू डेरो, वन एवं पर्यावरण मंत्री नावम रिविया, उद्योगपति विनोद वरगोदिया, डाॅ. ओमप्रकाश आचार्य, केके गौतम, मेरूकांत पांडेय, राजू द्विवेदी आदि थे।


       
हाथरस: सासनी के श्री हनुमान पुलिस चौकी के सामने बने हनुमान मंदिर के कमरे में एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महेश पुत्र हरिशंकर बघेल जो कि हनुमान मंदिर में कई वर्षों से पूजा अर्चना करने जाता था। महेश के पिता हरि शंकर बघेल ने बताया कि मंदिर के पुजारी व उसके भतीजे ने मेरे बेटे महेश पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगा दिया था। तभी से मेरा पुत्र करीब 1 वर्ष से मंदिर नहीं आया करता था। रविवार की सुबह मेरे पुत्र को मंदिर के पुजारी के भतीजे मोटरसाइकिल पर बैठा के लाए और मंदिर में बंद कर दिया। जब मेरा पुत्र घर नहीं पहुंचा तब मैं मंदिर गया पुजारी ने बताया कि तुम्हारा बेटा नशे की हालत में अंदर पड़ा है। जब मैंने अपने बेटे को देखा तो उसकी सांसें चल रही थी और गले में रस्सी का निशान था। मैं तुरंत उसे अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाथरस: हसायन क्षेत्र के गांव  में इंटर की छात्रा ने फेल होने पर की फांसी लगाकर आत्महत्या छात्रा पढ़ती थी हनुमान इंटर कॉलेज हसायन जिसका सेंटर जनता इंटर कॉलेज से सीकतरा में गया था। पापा के समझाने  के बाद बेटा बेटा कोई बात नहीं है चलो अगले वर्ष पास हो जाओगी समझाने के बाद पापा फिर शादी समारोह में चली गई मम्मी चली गई थी घेर में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए मैथ और केमिस्ट्री में हो गई थी फिर गांव में मचा कोहराम।


       
सासनी: सासनी के गांव समामई में कर्ज में डूबे एक किसान ने खेत पर जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।किसान के पिता ने बताया कि काफी बरसों से कर्ज में डूबा हुआ था जिसके कारण प्रतिदिन शराब भी पीने लगा था आर्थिक तंगी से तंग आकर किसान ने यह कदम उठाया। म्रतक फतेह सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र40 वर्ष।


       
*मथुरा थाना सुरीर इलाके के माइलस्टोन संख्या 77 की घटना, अनियंत्रित होकर बाइक खडे  ट्रक में घुसी, एक युवक  की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल,.बाइक पर सवार थे एक युवक और 3 बच्चे, आगरा से दिल्ली जाते वक्त हुआ हादसा। राजकुमार पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बोन्डर, जनपद- फतेहपुर अपनी बेटी शिवानी बेटे मुकुल एवं बेटी जस्सी को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे तभी सुरीर थाना इलाके के  यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 77 के समीप खड़े ट्रक में बाइक  अनियंत्रित होकर टकरा गई ,हादसे में राजकुमार की मौके पर मौत हो गई, बेटी शिवानी, जस्सी व बेटा मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गए।*
*पत्रकार अमित गोस्वामी।।*


           
सासनीः नेशनल हाईवे 93 पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित टक ने दो वाईक सवारों को रोंद दिया। इतना ही नहीं उन लोगों को घसीटते हुए काफी दूरी तक चला। जिससे दोनों वाईक सवारों के शरीर जीण क्षीण हो गए। वहीं टक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाईक को घसीटते हुए एवीजी हाॅस्पिटल के सामने छोड गया। और फिर हाथरस के रूहेरी वाईपास स्थित मारूती के शोरूम के पास जाकर पलट गया। चालक फरार।



न्यूज एजेंशीः पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन अब अपने देश में खेलते नजर नहीं आएंगे। शुक्रवार को वॉटसन ने घरेलू टी-20 लीग बिग बैश को अलविदा कह दिया। शेन वॉटसन फिलहाल आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। गौरतलब है कि वॉटसन ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसके बाद वह विश्व भर की टी-20 लीग खेल रहे थे। परिवार को समय देने के लिए वॉटसन ने बिग बैश लीग से नाता तोड़ लिया। वॉटसन ने बिग बैश में तीन साल सिडनी थंडर्स की कप्तानी की। हालांकि, वह कुछ चुनिंदा विदेशी लीग खेलते हुए नजर आएंगे।
        सिडनी थंडर्स का साथ छोड़ने के बाद वॉटसन ने कहा, श्मैं हर किसी को दिल से धन्यावाद कहता हूं, जो भी सिडनी थंडर का पिछले चार साल में हिस्सा रहे हैं। बिग बैश लीग से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं, उसमें 2016 में खिताब जीतना खास रहा। मैं खासकर निक कमिंस, पैडी उपटन, ली गरमॉन और शेन बॉन्ड का शुक्रिया अदा करूंगा, जिन्होंने मेरा सफर यादगार बना दिया। मैंने शानदार लोगों के साथ क्रिकेट खेला। मैं क्लब को आगमी सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
         चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले वॉटसन पिछले कुछ मैच से फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने रविवार 96 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनसे टीम को अभी काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि, सिडनी की ओर से खेलते हुए वॉटसन ने 1024 रन बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने गाबा में एक शतक भी जड़ा।

मुरसान क्षेत्र के गांव ताजपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में  भागवताचार्य योगेन्द्र महाराज जी ने भक्तों को भागवत  कथा सुनाई जिसमे भक्तों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।और भक्तों ने योगेंद्र महाराज जी के मुख से कथा सुनी ।


          

हाथरसः सासनी में निकलने वाले अक्रूर जयंती के मौके पर नगर में मेला निकाला गया जिसमें झांकियां भी शामिल थीं वहीं कुछ झांकियों में कलाकारों द्वारा आग से करतब दिखाए गए, जिसमें एक कलाकार ने वोतल में ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया। जिसमें साबधानी न वरतने के कारण आग की चपेट में एक 12 वर्षीय किशोर कन्हां पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सासनी आ गया। जिसके कारण वह 40 प्रतिशत तक झुलस गया। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने उक्त कलाकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


           

हाथरसः नगर पालिका चेयरमैन आशीष षर्मा से गुरूवार को अपने आवास पर सेतु निगम के ठेकेदारों ने वार्ता की उन्होंने अपनी पीढा बताते हुए कहा कि तालाब चैराहे पर चल रहे ओवरव्रिज निर्माण कार्य में अब तक 65 प्रतिशत कार्यपूर्ण हो चुका है। वहीं हमें टारगेट के अनुसार मार्च 2020 में पूरा ओवरर्विज निर्माण करना है। जिसके लिए कई प्रकार के अवरोध पैदा हो रहे हैं। हमारा वजट समाप्त होने पर है, हमने शासन से वजट की दूसरी किस्त देने की गुहार लगाई है। वहीं रेलवे द्वारा अभी तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है दूसरी और विद्युत विभाग भी लाइन सिफ्टिंग को लेकर कार्य लटका रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर चैयनमैन आशीष षर्मा ने उच्चाधिकारियों व शासन तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर वार्ता करने की बात कहीं वहीं संबंधित अधिकारियों को लैटर भी लिखे।

पुलिस ने तीन वारंटीयों को  गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकंदराराऊ/ कोतवाली पुलिस  ने मुखबिर की सूचना पर लम्बे समय से  फरार चल रहे तीन वारंटीयों को अलग अलग स्थान से  किया गिरफ्तार पुलिस  द्वारा 3 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया।  1.  कालीचरण उर्फ कलुआ नि0 नगला बैरागी सिकंदराराऊ2. नवाब पुत्र उमराव नि0 भटिकरा, 3. शाकिर पुत्र शौकत अली नि0 भटिकरा थाना  सिकंदराराऊ / रिपोर्ट सुशील कुमार।


           

हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस ने चंदपा कोतवाली के गांव नगला भुस पर 20 अप्रैल को गोल्डमोहर गुटखा से भरे कैंटर लूट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भरत उर्फ पिंटू पुत्र महारात सिंह निवासी कमालपुर थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ, अमित राघव पुत्र जालिम सिंह निवासी गांधी गली कस्वाह थाना अतरौली जिला अलीगढ, भीमसेन उर्फ विष्णु पुत्र नेत्रपाल निवासी जखैरा थाना अतरौली जिला अलीगढ व प्रवीन पुत्र दलवीर निवासी जीनामई थाना छतारी जिला बुलंदशहर को कैंटर लूट कांड में जेल भेजा है वहीं घटना में प्रयुक्त हुई सिलैरियों कार व एक कैंटर भी बरामद किया है साथ ही गोल्टमोहर के 88 पैकेट भी बरामद किए है। उक्त कांड का मुखिया धर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।



ग्रामीण जनता/छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से दी जानकारी
हाथरस।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में आज प्राथमिक विद्यालय ग्राम हाजीपुर, तहसील हाथरस जिला हाथरस में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिव कुमारी हाथरस की अध्यक्षता में किया गया।
     शिविर में सचिव ने उपस्थित ग्रामीण जनता/छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति जानकारी एंव धन के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि महिलाये एंव बच्चे अनैतिक अत्याचार के शिकर लोग या ऐसे लोग जिनसे बेगार कराई जाती है। परिचर्या गृह में रखे गये व्यक्ति तथा ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 1,00,000/रूपये से कम है, वे सभी व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्राधिकरण के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गाॅव-गाॅव में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण जनता को कानून की जानकारी देना, लोक अदालतों का आयोजन कराना, पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, आदि जिला प्राधिकरण के उद्देश्य है।
उन्होंने लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि अपने छोटे-छोटे विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराना चाहिए। साक्षरता शिविरों के माध्यम से जनता को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देना, लोक अदालतों का आयोजन कराना, गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना। सचिव द्वारा छात्राओं से आग्रह किया कि इस शिविर में प्राप्त जानकारियों को दूसरे व्यक्तियों को भी दे, जिस प्रकार एक दीप से दूसरा दीप जलाता है, उसी प्रकार कानून की जानकारी दूसरे व्यक्तियों तक भी पहुॅचे। इसके अतिरिक्त उन्होने मध्यस्थता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि किसी भी समस्या का समाधान सुलह होती है, जिसमें दोनो पक्षों की विजय होती है एक दूसरे के प्रति पे्रम रहता है। उन्होंनें यातायात के नियमों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
      विधिक साक्षरता शिविर का संचालन कानूनगो श्री गौरीशंकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जनता उपस्थित रही। ग्रामीण जनता ने अपनी समस्यायें बताई, जिनके सम्बन्ध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा परामर्श दिया गया। और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपस्थित जनता को पम्पलेट वितरित किये गये।



गेंहू क्रय केंद्रों पर किसानों का हो रहा है उत्पीड़न
प्रति दो कुंतल पर दो किलो गेंहू की की जा रही है कटौती
कटौती से कृषक हैं परेशान
हाथरस।
    उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्रों पर हो रही प्रति कुंतल दो किलो की कटौती को लेकर गांव रसगवां निवासी कृषक रवि प्रताप सिंह ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लिमिटेड रसगवां विकास खण्ड सहपऊ जनपद  हाथरस द्वारा गेंहू क्रय केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रति कुंतल खरीद पर दो किलो गेंहू कटौती व बीस रुपये नकद काटे जा रहे हैं। इस कार्य से किसान बहुत प्रभावित हो रहे हैं, इसके विरोध में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत् करा दिया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।


            

हाथरस।
सादाबाद कोतवाली के गांव कुमरई में एक व्यक्ति अपना लांक इकट्ठा कर रहा था उसके पास लगे ट्रांसफार्मर जिसे लट्ठे के लिए रोकने के लिए एक तार से खींचकर लगाया गया था। तभी उसमें ग्यारह हजार वोल्टेज का करंट आ गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई साथ ही एक युवक बुरी तरह झुलस गया।


हाथरस। शत प्रतिशत दिव्यांग पति-पत्नी को जन हित में निःशुल्क जन सेवा केन्द्र का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट कक्ष में दिया। प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 श्री छत्तर पाल सिंह गौशाला, अटल टाल रोड हाथरस मोबाइल नम्बर 8477805467 ने 2 अपै्रल 2019 को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को निःशुल्क जन सेवा केन्द्र हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के माध्यम से श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी शत प्रतिशत दिव्यांग है। इसके अलावा प्रार्थी शिक्षा में मास्टर की डिग्री तथा कम्प्यूटर का डिप्लोमा से उत्तीर्ण है। प्रार्थी ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण अपने तीनों बच्चों को पालन पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने प्रार्थी के पारिवारिक तथा शारीरिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रार्थना पत्र को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए आगामी 5 दिनों में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर मनोज उपाध्याय से निःशुल्क जन सेवा केन्द्र आवांटन की प्रक्रिया पूर्ण करके प्रार्थी को प्रमाण पत्र उनके घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
     जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रार्थी प्रमोद कुमार को 5 अपै्रल 2019 को जन सेवा केन्द्र का लाॅगिन आईडी तथा पाॅसवर्ड उपलब्ध करा दिया गया। परन्तु प्रार्थी की इच्छानुसार आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 श्री छत्तर पाल सिंह गौशाला, अटल टाल रोड हाथरस मोबाइल नम्बर 8477805467 को जन हित में निःशुल्क प्रमाण पत्र देकर पारिवार के पालन पोषण का सहारा देने का सराहनीय पहल की। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 अशोक कुमार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्रा, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर मनोज उपाध्याय तथा अन्य सम्ब्न्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



           

पंजाबः गुरदासपुर संसदिए क्षेत्र से सन्नी दियोल 29 अप्रेल को गुरदासपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और साथ ही चुनाव प्रचार के चलते एक बड़ी रैली भी की जाएगी। इस दौरान अकाली-भाजपा के कई दिग्जनेता शामिल रहेंगे । यह कहना है भाजपा के पूर्व पंजाब प्रधान और गुरदासपुर संसदिए क्षेत्र के चुनाव प्रभारी कमल शर्मा का जिनकी तरफ से बटाला में संसदिए क्षेत्र के भाजपा के सभी वरकरों और नेताओ के साथ बैठक की और बाद में प्रेस वार्ता भी की गई। कमल शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई सैलीब्रिटी भी गुरदासपुर में पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी सन्नी दियोल के हक्क में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान कमल शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई विरोधाभास नहीं है। कुछ थोड़ा बहुत मनमुटाव था उसे आपस में बैठ कर सुलझा लिया गया है। ..भाजपा की तरफ से गुरदासपुर संसदिए सीट पर अभिनेता सन्नी दियोल को उतारने के बाद पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान और गुरदासपुर भाजपा के चुनाव अधिकारी कमल शर्मा की तरफ से संसदिए चुनावों को लेकर जोश बड़ाने के लिए बटाला में पदाधिकारियों और वरकारों  के साथ बैठक की गई। इस दौरान कमल शर्मा ने कहा कि सन्नी दियोल 29 अप्रेल को गुरदासपुर में नामांकन पत्र भरेंगे और इस दौरान एक बड़ी रैली भी की जाएगी जिसमें अकाली-भाजपा के कई दिग्ज नेता शामिल होगें। चुनाव प्रचार में कई सैलेब्रिटी भी गुरदासपुर में पहुंच कर सन्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं भाजपा की अंदरूनी विरोधता पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, थोड़ा बहुत मनमुटाव था जिसे बैठ कर सुलझा लिया गया है अब सभी भाजपा के झंड़े तले सन्नी दियोल के लिए चुनाव प्रचार में जुटे दिखाई देंगे।


       
बटाला: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाख्ड़ ने कहा कि भाजपा ने पिछले एक महीने से सस्पेंस बना रखा है। सन्नी दयोल ने आज भाजपा जावाईन की है आगे देखो क्या सस्पेंस रखते हैं क्युकि अभी सन्नी को किस सीट से उतरेंगे इसमें सस्पेंस बना क्र रखा है और व्ही जाखड़ ने  भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई बंदा तो आया है। सन्नी को बधाई दी और कहा के जब वह मैदान में आएंगे तो बात करेंगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, सोच से है। नेता आए या अभिनेता सवाल है कि भाजपा घबराई हुई क्यों है किस बात का डर है। दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बिना नाम लिए अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर तंज कसते कहा कि गुरदासपुर में तो पहले ही अकाली दल के एक नेता की फिल्म बनी हुई है। बादल के पास तो पहले से ही अच्छा एकटर था  उसे ही उतार देते ,सन्नी दयोल को गुरदासपुर से उतारने की क्या जरूरत है।


              

हाथरसः हाथरस के कस्वा मुरसान के गांव तिमल्ली में एक ग्रामसभा की जमीन पर कुछ दवंग लोगों द्वारा पूर्व प्रधान की सह पर कब्जा कर लिया गया था। जिसका विवाद काफी समय से चल रहा था। एक पक्ष ने उच्च न्यायालय से गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने खुद जाकर ग्रामसभा की जमीन की पैमाइस कराई और अवैध रूप से कर रखे कब्जे को भी हटवाया। वर्तमान प्रधान हरीमोहन ने बताया कि पूर्व प्रधान कोमलप्रसाद शर्मा ने काफी समय से ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसका मामला उच्च न्यायालय में भी चल रहा था। कई बार इस विवादित जमीन के कारण मारपीट भी हो चुकी थी। न्यायलय के आदेश पर एसडीएम नीतीश कुमार ने मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराया।


       
हाथरस: सादाबाद में बनी मंडी समिति की पुरानी बिल्डिंग में लगे खिड़की जंगली को कुछ लोगों द्वारा उखाड़कर ले जाया जा रहा था, तभी बीबीसीएन न्यूज़ की टीम ने उन्हें मौके पर पकड़ा और उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि, जिस पर सादाबाद एसडीएम ज्योत्सना बंधु मौके पर पहुंची और जंगले चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही, वही मंडी समिति के आला अधिकारियों द्वारा जंगले व खिड़की आदि चोरी के मामले की कोई जानकारी नहीं बताई।

गोवर्धन पुलिस के सहयोग से मिली मां की ममता
- गोवर्धन पुलिस के आरक्षी सैंकी कुमार ने गुम हुई मासुम बालिका को उसकी मां से मिलवाया
गोवर्धन। मां की ममता से बड़ा दुनिया में कोई नहीं हैं जब मासूम मां से अलग हुई तो मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मां उसे इधर-उधर खोजने लगी। इसी दौरान पुलिस को खबर लगी कि एक बालिका मंदिर में रो रही है तो पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया और बालिका को उसकी मां के पास सकुशल पहुंचा दिया। गोवर्धन पुलिस की ओर से किये गये सराहनीय कार्य की चर्चा चहुंओर फैल गई। एक मां का बेटी के मिलने पर मां को खुशी का ठिकाना न रहा। मामला रविवार का है। प्रमुख दानघाटी मन्दिर में एक छोटी बच्ची को रोते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बालिका अकेली घूम रही है। इस पर थानेे के आरक्षी सैंकी कुमार द्वारा बच्ची को थाने लाया गया और बच्ची से पूछताछ करने पर अपना नाम उसने आयुषी उम्र 5 वर्ष बताया पुलिस ने तुरंत ही बच्ची की गायब होने की सूचना कस्वा व परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह लोगों को दी गई पुलिस द्वारा की गई पहल में पहले से बच्ची को ढूढ रही बच्ची की मां राषि पत्नी नवीन निवासी कला चुचैला थाना गनोरा जिला अमरोहा को मिल गई और वह तुरंत ही गोवर्धन थाने आई और बेटी को सकुशल पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पुलिस को धन्यवाद दिया। गोवर्धन पुलिस के आरक्षी सैंकी कुमार के सराहनीय कार्य की चर्चा हर किसी के जुवां पर बनी हुई है।
----------------------------------------



- कदंब के पेड़ों से सुशोभित होगी गिरिराज तलहटी
गोवर्धन। सेवा के संकल्प के पच्चीस साल में न केवल गिरिराज जी केे श्रृंगार के लिए लाखों पौधे रोप दिये बल्कि पृथ्वी के सरंक्षण व संवर्धन की अनूठी मिशाल बने हैं गोवर्धन में रहने वाले योगीराज आचार्य शैलेन्द्र शर्मा। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी उनके सेवा संकल्पों में साथ दे रहे हैं। सोमवार को सिद्ध सिद्धांत योग एकेडमी परिसर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। योगीराज आचार्य शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि भूदेवी के लिए 365 दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। जीवन को हरा रखने के लिए हरियाली जरूरी है। गिरिराज जी की तलहटी में करीब डेढ़ लाख पौधे लगाकर उनके रख-रखाब किया जा रहा है। तलहटी में बंदरो के लिए करीब 10 हजार जामुन के पौधों के बीज डाला गया है जो कि धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं। श्रीकृष्ण के प्रिय कदंब के पेड़ हैं। पूरे ब्रज में कदंब के पेड़ लगाने के लिए दस लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है जो कि निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराएगी। गोवर्धन में जर्मनी से लाल फूल का धतूरा, कल्प वृक्ष, कई मुखी रूद्राक्ष, हार श्रृंगार, रात की रानी, गुलमोहर, पीपल आदि औषधीय एवं आध्यात्मिक पौधे लगाये गये हैं। इस अवसर पर ग्वालियर से आये नितिन पांडेय, सुशमा, शिव प्रताप, विभा जादौंन, रूस से आये एलग्जैन्डरा, वालदीस लाव, हर दयाल सिंह, दीपक, स्वेता, अनिल, रैंनू आदि थे।
---------------------


       
हाथरस: हसायन के गांव नगला मियां में खेत में बकरी के बच्चे चले जाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे चुरामन को गंभीर चोटें आई हैं आपको बता दें के चुरामन की दो बकरियां हैं जोकि मुरारी पुत्र नेत्रपाल के खेत में चली गई इसी बात को लेकर मुरारी व उसका एक साथ ही चीनी भड़क गए और बकरी मालिक चुरामन के साथ मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका उपचार हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।


           
सादाबाद: सादाबाद कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों हुई सादाबाद में कोल्ड स्टोरेज के बाहर से ट्रैक्टर लूट कांड का मुख्य आरोपी टिंकू पुत्र राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। जिसने 22 मार्च को एसआर कोल्ड स्टोरेज सादाबाद में ट्रेक्टर ड्राइवर मुकेश पुत्र भरत सिंह आलू कोल्ड स्टोरेज में जमा कर वापस जा रहा था तभी अभियुक्त टिंकू ने अपने साथियों सहित ट्रैक्टर को ओवरटेक कर उसे रोक लिया वहीं ड्राइवर को धमकाते हुए ट्रैक्टर को अपने साथ ले गए जिस की तहरीर ट्रैक्टर स्वामी ने कोतवाली सादाबाद में दी इसके पश्चात पुलिस ने उक्त आरोपी टिंकू को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक ट्रैक्टर व एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुए हैं


           
मथुरा -मंदिरों के आसपास मोबाइल लूटने वाले गैंग के तीन लुटेरे गिरफ्तार ,15 मोबाइल, 2  मोटरसाइकिल ,1 अंगूठी बरामद , शौक पूरा करने के लिए देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम ,वृंदावन कोतवाली इलाके के रुक्मणि विहार से हुई लुटेरों की गिरफ्तारी, पुलिस ने  तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया .है.. जो  श्रद्धालुओं को अक्सर अपना निशाना बनाया करते थे.. अपने शौक पूरा करने के लिए यह गैंग श्रद्धालुओं के मोबाइल और जेवरात लूट लिया करता था.... वृंदावन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी के तीन लुटेरे रुक्मणि विहार  तिराहे पर लूट की योजना बना रहे हैं ...तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ...जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल 2 मोटरसाइकिल और एक अंगूठी बरामद की है ..पकड़े गए आरोपी विनोद निवासी बरसाना ,देव निवासी कृष्णा नगर और देवेश निवासी मंडी चैराहा है... तीनों ही शातिर  मथुरा जनपद के ही रहने वाले हैं.. यह शातिर  मथुरा और वृंदावन में आने श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाया करते थे,, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।


              
मथुरा -बलदेव क्षेत्र के बरौली गांव में गेहूं की फसल में लगी आग..
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं...आग ने किया विकराल रूप धारण ,किसानों में मची अफरा-तफरी,, आग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास..अब तक करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख...घटना की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची ....आग बुझाने का कर रही है प्रयास....


अज्ञात कारणों से थाना बलदेव इलाके के बरौली गांव में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ,आग लगने से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया ,घंटों किसानो ने खेत मे लगी आग बुझाने को बुझाने का प्रयास किया.. घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को भी दे दी थी.. लेकिन दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर देरी से पहुंची.. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था... आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई.. कुछ लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लगी है.. जो गेहूं के फसल के ऊपर होकर जा रही थी है.. लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा फ़सल मे  आग लगना मान रहे हैं.  .पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ..कि आखिर किसानों की फसलों में आग लगने के कारण की वजह क्या है ...जिससे किसानों की फसल जलकर राख हो गई ...अगर किसान सही समय पर खेतों पर नहीं पहुंचते ..तो सैकड़ों बीघे  गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती.. किसानों की सजगता के चलते केवल 10 बीघा जमीन गेहूं की फसल ही जलकर राख हुई ..इसमें लापरवाही दमकल विभाग की भी रही ...जो सूचना के बाद भी घटनास्थल पर देरी से पहुंची ..देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ..लेकिन जब तक 10 बिघा का गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी...


          
मथुरा -थाना हाईवे लागे के इंडस्ट्रियल एरिया की घटना..
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव...एक दर्जन के करीब  गैस की चपेट में लोग... इलाज के लिए भेजे अस्पताल ,
मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद ,इलाके को कराया खाली,लोगों मे दहशत...

थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में नगला चंद्रभान के पास आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का पाइप फटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया ,गैस का रिसाव शुरू होते ही वहां काम कर रहे लोग और आसपास रह रहे लोग गैस की चपेट में आ गए ,,जिससे लोगों की हालत बिगड़ने लगी ,,घटना सुबह 6:00 बजे के करीब की बताई जा रही है   ,,स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी ,,लेकिन प्रशासन काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंचा ,बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सेफ्टी के उपकरण नहीं थे ,यह प्रशासन की सह पर आइस फैक्ट्री का संचालन चल रहा था,, वहीं फायर ब्रिगेड कर्मियों की माने तो उनके आने से पहले ही फैक्ट्री मालिक ने मैन बॉल को बंद कर दिया था,, जिससे गैस का रिसाव बंद हो गया,, जो लोग गैस अमोनिया गैस की चपेट में आए हैं उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,, बताया जा रहा है कि 1 दर्जन से अधिक लोग इस गैस की चपेट में आए हैं,, जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है...  घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं और प्रशासन पर एक लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं...

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी फैक्ट्री का संचालन होता है ..लेकिन उसमें सेफ्टी के उपकरण नहीं होते ..और वह धड़ल्ले से चलती रहती है .ना प्रशासन उसे चेक करता है .और ना ही फैक्ट्री मालिक इस ओर कोई ध्यान देते हैं ..फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के साथ -साथ पास मे रह रहे  स्थानीय लोगों की जान से भी खिलवाड़ होता है,, आज उसी का नतीजा देखने को मिला,, जिससे एक दर्जन लोग अमोनिया गैस की चपेट में आ गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है..


गोवर्धन। कस्बा के सौंख बाईपास मार्ग स्थित आश्रम में मलूक दास विश्व सेवा संस्थान न्यास द्वारा मनाये गये तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का समापन शुक्रवार को संत-विद्वत सम्मेलन एवं हवन यज्ञ के साथ हुआ। महोत्सव में भगवान श्रीराम-दरबार संग हनुमान जी के स्वरूपों की मनोहारी झांकी सजाई गई। संस्थान के संस्थापक निर्मल दास महाराज के निर्देशन में प्रातःकालीन बेला में हनुमान जी का अभिषेक कर बधाई गायन हुआ। तदुपरांत अलौकिक बाल स्वरूप हनुमान जी का श्रृंगार किया गया। हनुमान जी को छप्पन प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया। इस अवसर पर निर्मल दास जी महाराज ने कहा कि बजरंगबली जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को हुआ है। हनुमान जी के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राज केसरी थे और माता अंजनि थी। वे मर्यादा पुरूषोत्त्म भगवान श्रीराम के सेवक थे। इस अवसर पर व्यास श्याम सुंदर शर्मा, सोमदत्त दीक्षित ठाकुर जी महाराज, मुरारी दास, अशोक विश्वामित्र, व्यास मनीष पूर्णानंद जी, संजय पाठक, सुभाष गुप्ता, संत सुतीक्ष्ण दास जी महाराज, नंदन जी महाराज आदि थे। वहीं दूसरी ओर कस्बा के त्रिपालिया बाजार, पुराना पोस्टआॅफिस, दक्षिण मुखी, थाना परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर, लुटेरिया, पंचमुखी हनुमान, पंचायती अखाड़ा हनुमान जी मंदिर पर फूल बंगला व धार्मिक आयोजन किये गये।
-------------------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


हाथरस: सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र में सायं 6 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन जाते-जाते चुनावी डयूटी पर आए पीठासीन अधिकारियों ने तहसील पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पीठासीन अधिकारियों को जो भत्ता मिलना चाहिए, था वह नहीं मिला। जिसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ही पोलिंग पार्टी अपने गतंव्य के लिए रवाना हो सकीं।


मुरसान: आज कस्बा मुरसान में बड़ी धूमधाम के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर धूमधाम से प्रभात फेरी निकली। मुरसान के पास स्थित खरगू रोड पर एक हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति की स्थापना सभी लोगों ने एकत्रित हों कर कराई । जिसमें आज प्रभात फेरी में भक्तों ने जमकर आनंद लिया । जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप झांकियों का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही।  दीपेश, उमेश, हरिओम, नारायण, जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे।


हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। वहीं कुछ जगह तो लोेगों ने मतदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने हर निजी कार्य को छोडने के बाद मतदान किया। वहीं सासनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला सासनी के एक गेस्टहाउस में बुधवार की रात्री सासनी नगर के रानी की शादी थी जिसके भाई ने बहन को बिदाई से पहले गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डलवाया और बाद में फिर बिदा किया। शलाम है ऐसे लोगों को जोकि लोकतंत्र के पर्व को इतना महत्व देते हैं।


हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। इसी क्रम में हाथरस शहर के चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट डाला और बाहर आकर उंगली पर लगी श्याही को दिखाया। वहीं लोेगों से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की।


हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। मुरसान में एक 95 वर्षीय वृद्ध महिला ने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। उन्हें देखते ही आस पास के लोगों ने उनकी सराहना की।



             मथुरा- 5 घंटे बाद राया क्षेत्र के जगतिया गांव में शुरू हुआ मतदान,, गांव में विकास ना होने से नाराज थे ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी .. डीएम के समझाने के बाद शुरू हुआ मतदान.... जनपद मथुरा के राया इलाके के ग्राम जगतिया ग्रामीणों ने सुबह ही मतदान का बहिष्कार कर दिया था... मतदान बहिष्कार की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया आला अधिकारी जगतिया गांव पहुंच गए... अधिकारी भी करीब 4 घंटे देरी से जगतिया गाँब पहुंचे... जिसके बाद ग्रामीणों से बातचीत हुई... और ग्रामीणों को समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया... करीब 5 घंटे बाद राया इलाके के जगतिया गांव में मतदान शुरू किया गया... मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगी हुई है इसके चलते अभी विकास नहीं हो सकता जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएंगे उसके बाद राम की जो मूलभूत समस्याएं उनको दूर किया जाएगा इसके बाद ग्रामीण जिला अधिकारी के आश्वासन को मान गए और मतदान शुरू कर दिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह स्थिति आती क्यों है क्यों अछूते रह जाते हैं गांव विकास से... जनप्रतिनिधि इन गांवों तक पहुंचते तक नहीं ..इसी से नाराज होकर ग्रामीण इस तरह के कदम उठाते हैं ..ग्रामीण बताते हैं कि लंबे समय से वह अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं ..लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती ..उसी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया...


            

सादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में गुरुवार को द्वितीय चरण के मतदान में हाथरस लोकसभा क्षेत्र में वोट पड़े, वहीं हाथरस की विधानसभा सादाबाद के गांव गढ़ी हरवल में लोगों ने वोट डालने से इंकार कर दिया, प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद सिर्फ 2 ही वोट पड़े, प्रशासन द्वारा गांव के लोगों को समझाया जा रहा है, वहीं गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ना ही सड़कें हैं और ना ही कोई सरकारी सुविधा, जब चुनाव आता है तभी गांव के वोटरों की जनप्रतिनिधियों को याद आती है, इसलिए हम वोट नहीं देंगे।


             

हाथरसः लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ मतदान किया है। सासनी में एक 109 वर्षीय वृद्ध ने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। उन्हें देखते ही आस पास के लोगों ने उनकी सराहना की।

हाथरस: हाथरस के जिला सूचना अधिकारी आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्देश दिए है कि जिस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में हैं वहीं व्यक्ति वोट डाल सकता हैं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही हैं कि बिना लिस्ट में नाम के भी व्यक्ति वोट डाल सकता है कृपया अफवाहों पर ध्यान न दे।

                



हाथरस: सिकन्दराराऊ में पोलिंग पार्टी लेकर आए प्राइवेट बस परि चालक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई, जिसकी सूचना पर  उप जिलाधिकारी विजय शर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक का  शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, मृतक के परिजनो को सूचना दे दी है, मृतक राघवेंद्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गांव भूरा शेरपुर जिला फिरोजाबाद है।
संवाद सहयोगी-सुशील प्रताप


हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो कर शाम 6:00 बजे तक चलेगी, दूसरे चरण के चुनाव में 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। अमरोहा, अलीगढ़, हाथरस, नगीना, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सीकरी आदि जगहों पर आज वोटिंग होनी है। मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुके हैं। दिग्गजों की साख दांव पर राज बब्बर, हेमा मालिनी, सतीश गौतम, एसपी सिंह बघेल, भोला सिंह आदि दिग्गजों की साख दांव पर। 

सादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसके तहत सादाबाद में प्राइमरी स्कूल बरौस को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सजाया गया है। खास बात यह है कि इस मतदान केंद्र को एक दुल्हन की तरह सजाया गया है। जिसमें मतदान करने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

मथुरा -फ़्लेश -

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की केशव धाम पुलिस चौकी में अचानक लगी आग ,आग से दस्तावेज और बाइक जलकर हुई राख ,शार्ट सर्किट बताई जा रही है आग लगने की वजह...घटना देर रात की...

गोवर्धन पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़े गये दो बदमाश 
- बाइक पर बोरे में हथियार व कारतूस लेकर जा रहे थे
गोवर्धन। चुनाव से पहले मंगलवार की देर सांय गोवर्धन पुलिस को देहात गांव से जुड़ी राजस्थान सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो बदमाश अवैध असलाह को लेकर दूसरे राज्य में सप्लाई करने जा रहे थे। वर्तमान में पुलिस द्वारा दूसरे राज्य की सटी सीमा पर वाहनों के आने-जाने  पर लगातार चैकिंग की जा रही है। मंगलवार की सांय करीब सात बजे चुनाव को देखते हुए उपनिरीक्षक दीपक तिवारी राजस्थान सीमा को जोड़ने वाले ग्राम मुड़सेरस में रास्ते पर वाहनांें की चैकिंग कर रहे थे कि बाइक पर दो युवक आये और पुलिस को देखकर सकपका गये। पुलिस ने बाइक को रूकवाकर तलाशी ली तो बीच में बोरा रखा हुआ मिला। बोरे में 5 पिस्टल 32 बोर व उसके 35 कारतूस व 5 तमंचा 315 बोर व उसके 48 कारतूस रखे मिले। दोनों युवक इन हथियारों को राजस्थान की सीमा में सप्लाई करने ले जा रहे थे। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम इरफान खां व जाहुल खां पुत्रगण जाकिर खां निवासी हाथिया बरसाना बताया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर दो लोगों को मोटरसाइकिल  पर हथियार सहित पकड़ा है। भारी मात्रा मिले हथियार व इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। ये लोग हथियार को सीमा पार ले जा रहे थे।
-----------------------------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे एक नावालिग के साथ एक युवक ने छेडछाड की जब नावालिग ने छेडछाड का विरोध किया तो दवंग ने नाबालिग को जला कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट नावालिग के पिता अनिल कुमार कोतवाली मे लिखाई। रिपोर्ट मे उल्लेख किया है कि  15 अप्रैल की रात्रि घर पर अपनी नानी के साथ अकेली थी तभी रात्रि के करीब मोनू ठाकुर निवासी नगला रमिंया घर पर आ धमका जिसने मेरी पुत्री के साथ छेडछाड की और आग  के हवाले कर दिया। जिससे मेरी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी- सुशील कुमार 


       
मथुरा। प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां रोड शो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसमें विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आगे की तरफ निकाल दिया, यह चूक एक बड़े विवाद को जन्म दे सकती थी।दूसरे चरण प्रचार चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है ,आज शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा ,उसी को लेकर आज राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति प्रदर्शन में पूरी ताकत झोंक रही हैं ,वहीं मथुरा शहर में बीजेपी और कांग्रेस का रोड शो था ,बीजेपी के रोड शो में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ,सांसद हेमा मालिनी ,बीजेपी विधायक पूरन  प्रकाश सहित कई नेता मौजूद थे।


गोवर्धन। मथुरा रोड पर ग्राम अड़ीग बंबा के निकट गोवर्धन की ओर से लौट रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मंगलवार की देर सांय अड़ीग बंबा के निकट राहगीरों ने दुर्घटना में घायल सड़क पर लहुलुहान पड़े दो युवकों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर चैकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। जिसमें एक युवक सिर में चोट लगने के कारण ही मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पहिचान तिलक चंद सैनी ( 29) पुत्र श्रीपाल सैनी निवासी चंदनिया चैक अलीगढ़. के रूप में की गई है जबकि उसका साथी रिंकू निवासी अलीगढ़ है। पुलिस ने मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बाइक से गोवर्धन की ओर से आ रहे थे। वाहन की टक्कर के कारण उनकी बाइक रोड पर तेजी के साथ रोड पर ही फिसल गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मिले आधार कार्ड से की।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।



हाथरसः सादाबाद में जलेसर रोड स्थित त्यागी कोल्ड स्टोरेज के निकट आज दोपहर को जबरदस्त सडक दुर्घटना हो गई। सादाबाद की ओर से आ रही स्कूल बैन ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें दो वाइकसवार बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर है। दोनों घायल सादाबाद के हैं। जिनका इलाज सादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।


           
हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव नगला खरग मे काली मेला बडे धूम धाम के साथ निकाला गया जिसका शुभारंभ पूर्व प्रधान सी पी सिह जीवाराम रामजीलाल व सोवरन सिह ने फीता काटकर किया इस मेला कमैटी द्वारा अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व फूलमाला पहना कर स्वागत किया


            
मथुरा-गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे चोमुहा के सर्वोदय इंटर कॉलेज  मैदान में .बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में विजय संकल्प रैली में हुए शामिल , मंच पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी रही मौजूद.. मंच पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह का किया स्वागत. .. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से हेमा को भारी बहुमत से विजई बनाने की की अपील..

मथुरा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बी जे पी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चौमुंहा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक एक दूसरे के विरोधी अब मिलकर चुनाव लड़ रहे है ।उन्होंने कहा कि अब इनका सफाया होने वाला है ।।राजनाथसिंह ने कहा कि जिस दिन भारत काग्रेस मुक्त हो जाएगा उसी दिन भारत गरीबी मुक्त हो जाएगा ।गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने और राष्ट्र द्रोह के कानून को और कठोर बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों को पाकिस्तान में घुसकर नष्ट करने का काम हमारी सरकार ने किया है । मैं विपशी दलो से पूछना चाहता हूँ कि 1971 में इंदिरा जी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तब हमारे नेता अटल जी ने इंदिरा जी की भूरि भूरि प्रशंसा की थी  ..तो आज मोदी जी की जय जय कार क्यो नही हो सकती ।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनने जा रही है।  आप भी इसमें से वार्ता निभाई है और हेमा जी के समर्थन कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाए ..

गृह मंत्री राजनाथ  सिंह की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाए गए  स्कूली बच्चे, स्कूली बच्चों को पहनाए गए बीजेपी के दुपट्टे और टोपी,   बीजेपी के दुपट्टे और टोपी पहनाकर सभा में बैठाए गए स्कूली बच्चे...

हाथरस के कस्बा मुरसान में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक गेंदा लाल चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह, डॉ विमल, मोनू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।


              
हाथरसः हाथरस लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जोर-शोर से प्रचार में लग गए हैं। सोमवार को राजवीर दिलेर ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में रोड शो किया। खास बात यह थी कि पूरे रोड शो में सैंकडों से अधिक संख्या में चार पहिया वाहन थे। इस दौरान बाजार में जाम की स्थति भी बनी रहीं। जहा-जहां भाजपायियों का कारवा चरला गया वहां लोगों ने पुष्प वर्षा आदि भी की। 


             
गोवर्धन थाना इलाके के गांव महरौली में उस समय हड़कम्प मच गया जब खेत मे होकर जा रही विधुत लाइन टूटने से गेंहू की खडी फसल में भीषण आग लग गयी। जैसे ही खेतो में लगी आग की सूचना ग्रामीणों को हुई तो सैकङो की तादात में ग्रामीण मौके पर पहुच गए और खेतों में लगी आग पर काबू पाने की कबायत शुरू कर दी। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो रहा था। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दमकलकर्मियों दी , सूचना के बाद मौके पर पहुची फायर ब्रगेङ की मदद से ग्रामीणों ने कई घंटे बाद आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक 20 एकड़ के करीब गेंहू की फसल जल कर राख हो चुकी थी , घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया , आक्रोशित ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर मुआबजे की मांग की है ।


            
हाथरसः सादाबाद में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को दो संदिद्ध युवक वहला फुसला कर ले गए। आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तब जाकर क्षेत्रीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों शातिरों को पकडा जा सका। पुलिस की तत्परताके चलते बच्चा सकुशल अपने घर पहुंचा। उक्त दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हैं।


        
हाथरस: कस्बा हसायन मे गिरजा देवी ने ०6/०४/२०१९ तारीख को फांसी लगाकर की आत्महत्या/ भूरा उर्फ सुमित को ससुराली जन कर रहे थे प्रताडित इसी बात को लेकर सुमित ने आत्महत्या कर  घटना को अनजाम  दिया ।रात मे खेत पर जाकर रस्सी का फनदा बनाकर आत्महत्या कर ली ।महोल्ले मे कुहराम । जले  नही घरो मे चूले ।शरीर को पोस्टमारटम के लिये भेजा। थाने मे तहरिर   बिजेन्र्द सिंह पुत्र जोधपाल सिंह ने दी।


        
हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 चलते सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी प्रचार-प्रसार में लग गए हैं वहीं सभी पार्टियों से स्टार प्रचारक आकर रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी की राजनीति लेने शनिवार को शहर में रोड शो किया इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे लोगों ने जरा जागरण का फूल माला पहनाकर स्वागत किया

डीएम ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए छात्र-छात्राओं का किया आह्वान
प्रत्येक बच्चो से 5 घरों के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा
हाथरस।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 18 अपै्रल को वोट डालने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिये छात्र-छात्राओं का आव्हान किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने अभिभावकों और आसपास रहने वाले लोगों को मताधिकार का इस्तैमाल करने हेतु जागरूक करके देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये सक्रिय भूमिका निभायें।
    शुक्रवार को सीमेक्स इण्टरनेशनल स्कूल में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंर्तगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण हेतु छात्र-छात्राओं से कहा कि वे वोट के मूल्य को समझें, उन्हें प्रत्येक वोट के महत्व के बारे में न केवल स्वयं जानने की जरूरत है बल्कि अपने परिजनों को भी मताधिकार करने के लिये जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि देश में लोकतंत्र है जिसका शासन जनता के द्वारा किया जाता है इसमे हम लोग मतदान के माध्यम से एक स्वच्छ सरकार चुनते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक बच्चो से 5 घरों के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि महान देश के लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिये एक-एक वोट की बडी अहमियत है जिसे प्रत्येक नागरिक को समझना होगा।
    उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि वे अपने अभिभावकों से इस बार निर्चाचन मे बिना किसी प्रलोभन और स्वविवेक से निर्भय होकर मतदान करने के लिये संकल्प अवश्य करवायें। उन्होंने छात्र-छा़त्राओं को भावी मतदाता बताया और कहा कि मतदान करना राष्ट्र के प्रति उनका कर्तव्य है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांन्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर आयोजित पेंटिंग, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भागेदारी की।
     अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 18 अपै्रल को देश का वार्षिक उत्सव है। इस उत्सव में सभी मतदाता प्रतिभाग करके लोकप्रिय सरकार बनाने में सहयोग करे। उन्होने कहा कि 18 वर्ष के बच्चे प्रथम बार मतदान का अनुभव प्राप्त करे तथा ऐसे बच्चे जो 18 वर्ष से कम आयु के है वह अपने घरों, मौहल्लों के अभिभावको, बुजुर्गो तथा रिस्तेदारों को मतदान के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सासनी हरीशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।



             

सासनीः सासनी विकास खंड के गांव छौंक में राशन डीलर द्वारा राशन पूरा न दिए जाने व पीओएस मशीन में अंगूठा निशानी न आने पर अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिल पाने पर गांव के लोगेां ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की हैं, पूर्व में भी सासनी में ही राशन डीलरों द्वारा कम राशन देने पर निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है फिर भी राशन डीलर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों से बीबीसीएन की टीम ने बार्ता की तो उन्होंने बताया कि यदि कोई लिखित में इन राशन डीलरों की शिकायत देता है तो अवश्य की कार्यवाही होगी। क्योंकि शासनादेशानुसार जिन लोगों की अंगूठा निशानी पीओएस मशीन में नहीं आती तो इस स्थति में आधार कार्ड दिखाने पर भी राशन दिया जा सकता है।


            
हाथरस: कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भारी भरकम काफिले के साथ पहुंचे सादाबाद विधान सभा मे, कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थन में कर रहे है रोड शो।
रनजीत कुमार
हाथरस


           
हाथरस। अज्ञात कारणों के चलते बाइक सवार बदमाशों ने जिले के विद्यालय लिपिक को मारी गोली। विद्यालय लिपिक के सिर में लगी गोली सूचना पाकर मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने विद्यालय लिपिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को आगरा रेफर किया। गोली लगने से घायल हुए लिपिक जिले के हरचरण दास इण्टर कॉलेज में लिपिक पद पर है तैनात। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी की घटना।

 
              
हाथरसः शहर में गुप्त रोगों के नाम पर बिना डिग्री वाले फर्जी झोला छाप डाक्टर कर रहे हैं मरीजों का इलाज, इसके एबज में मरीजों से ठग रहे हैं हजारों रूपए। जीहां आप अलीगढ रोड पर चले जाएं चाहे आगरा रोड पर सभी जगह इन झोलाछापों के विज्ञापन लगे हुए मिलेंगें। एसे दवाखाने आज कल सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इनकी जांच के आदेश दिए हैं। 2013 में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने लखनऊ के गोमती नगर में हाशमी दवाखाने समेत 20 दवाखानों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिन पर गलत प्रचार के जरिए लोगों को ठगने के आरोप थे। दरअसल उत्तर प्रदेश की प्रमुख सचिव (मेडिकल एजुकेशन) अनिता भटनागर जैन ने हाल ही में सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वो दवाओं और चमत्कारिक (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 को सख्ती से लागू कराएं. सरकार ने ऐसे दवाखानों के अलावा ताबीज जैसी चीजें बेचने वालों और उनके विज्ञापन देने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं लखनऊ के हाशमी दवाखाने की ओर से सेक्स ताकत बढ़ाने के विज्ञापन देना औषधि और जादुई उपचार अधिनियम (आपत्तिजनक विज्ञापन) 1954 की धारा 3 का उल्लंघन बताया गया था। उक्त मामले में जिला प्रशासन से वार्ता की गई आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते अपने आप को काफी व्यस्थ बताया। प्रकाश टाकीज के निकट चल रहे गुप्त रोगी दवाखाने में एक मरीज से 2300 रूपए ले लिए गए इसके बदले में सैक्स पावर बढाने की तीन गोली व एक स्वर्णभस्म के नाम से जैल दिया गया। जिसे खाने से मरीज को पेट संबंधित बीमारियों होने लगी हैं। उक्त मरीज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाई है। सरकार को इन फर्जी दवाखानों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करनीं चाहिए।


             
मथुरा: गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी। छाता के तरोली गांव में 10 अप्रेल को विना अनुमति के मंदिर परिसर में की थी चुनावी सभा, बीडियो आए सामने। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस किया जारी ,संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही की कही बात।


 
कस्बा मुरसान के राजा महेंद्र प्रताप के वंशज हुए बीजेपी में शामिल। कस्बा मुरसान के मोहल्ला किला के रहने वाले राजा महेंद्र प्रताप के वंशज  और राज घराने में जन्मे राजा गणध्वज़ सिह आज काफी लोगो के साथ मिलकर आज अकराबाद अलीगढ़ में हुई मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान राजा गणध्वज़ सिह काफी लोगो के साथ आज अचानक सभा के दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी जिसमे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजा गणध्वज सिह को बीजेपी जॉइन कराई गई जिसमें कस्बे में राजा साहब की जब बीजेपी में शामिल होने की सूचना जब कस्बे के लोगो को मिली तो लोगो में खुशी की।लहर दौड़ गयी


         
हाथरस: घंटाघर के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने आए एएमयू से इंजीनियर, नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की धरोहर घंटाघर का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिसके यथावत कार्य का निरीक्षण करने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंजीनियर आए और घंटाघर के बेस पर तैयार कराए जा रहे पिलर की जांच की। इस मौके पर नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी स्वदेश आर्य मौजूद रहे। वहीं इंजीनियर आशुतोष ने बताया।


            

हाथरसः प्रेमरघु नर्सिंग काॅलेज एंड हाॅस्पीटल पर लैंप लाइट सेरीमनी का आयोजन गुरूवार को हुआ। आयोजन का उदघाटन अमृत सिंह पोनिया अध्यक्ष गवनर्पमेंट पैंशनर्स ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों में वीरेंद्र सिंह कुशवाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हर्ष कांत कुशवाहा पूर्व चेयरमैन पुरदिलनगर थे। विशिष्ठ अतिथियों में रजनीष कुषवाहा चैयरमैन मुरसान, डा. वीडी गुप्ता पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक प्रेमरघु हास्पीटल, श्रीमती ऊषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य आरसी गल्र्स इंटर काॅलेज मौजूद रहे। संस्था के चेयरमैन डा. पीपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मोमवत्ती जलाकर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।


--------

आगराः गुरूवार की समय आगरा से लखनऊ जा रही एर्टिका गाडी में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एर्टिका में बैठ आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इतना ही नहीं दो लोगों को तो गाडी को काटकर वाहर निकाला गया। लोगों की माने तों यह सभी जौनपुर से आगरा टैस्ट देने आए थे। 

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.