हाथरस जंक्शन क्षेत्र के टिकारी गॉव मैं राशन डीलर की घटतौली की ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह,सुना दोनों पक्ष
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में राशन डीलर की कम राशन देने की शिकायत गांव के लोगों ने कई बार सप्लाई विभाग से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से की थी, कई बार ग्रामीनों के द्वारा की गई है शिकायत, जिसका अव संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची मौके पर सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह, गॉव में उनके द्वारा ग्रामीणों के आरोपों को राशन डीलर के सामने ही सुना गया, जबकि वह जांच अधिकारी थी, अलग से आरोपो को जान लेती,गांव के लोगों ने अपनी अपनी बात कही और कहा कि हमें राशन डीलर कम राशन देता है और कांटे में भी गड़बड़ी कर रखी है जिससे 1 किलो कम राशन मिलता है,ग्रामीणों ने आरोपो के नोटरी शपथ पत्र सप्लाई इंस्पेक्टर को सौप दिए है,
वही सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता सिंह ने बताया की अभी विभाग की माने तो जांच की प्रक्रिया अभी जारी है जांच कर कार्रवाई की जाएगी राशन कम देने की सूचना दी गई थी लिखकर पत्र भी दिया गया था जिस पर आज जांच की गई मौके पर काफी लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत दी और कहा कि राशन डीलर हमें राशन कम देता है अभी राशन डीलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी,
Post a Comment