सासनी तहसील के ग्राम पंचायत अजरोई में पोखर क़ब्ज़ा मुक्त कराईं


 सासनी तहसील के ग्राम पंचायत अजरोई में पोखर क़ब्ज़ा मुक्त कराईं

हाथरस: उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जल स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में पोखर की सफाई व खुदाई आदि कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में कुछ पोखर ऐसी हैं जहां गांव के ही दबंग किस्म के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है ऐसा ही एक मामला सासनी विकास खंड के गांव अजरोई में देखने को मिला जहां बरसों पुरानी पोखर को कुछ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया था।

      ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा, तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, नायब तहसीलदार रामगोपाल सिंह व लेखपाल अवधेश कुमार शर्मा के साथ मौके पर जाकर पोखर की जगह को चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही पोखर के सुंदरीकरण हेतु पोखर के आसपास चारों और बाउंड्री वाल निर्माण कार्य कराने को लेकर  चर्चा  हुई। इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने सभी अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया वह प्रशासन द्वारा पोखर को कब्जा मुक्त रानी पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

सासनी से रिपोर्टर देव प्रकाश की रिपोर्ट।




Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.