सासनी में दिन दहाड़े अज्ञात बाइक सवारों ने दूध लेने जा रही महिला से छीनी सोने की चैन
सासनी के प्रकाश एकेडमी के निकट एक अज्ञात बाइक सवारों ने दूध लेने जा रही महिला से छीनी सोने की जंजीर
मिली जानकारी के अनुसर मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे कमलेश गुप्ता पत्नी दिनेश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला अग्रवाल प्रतिदिन की तरह अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थी। जैसे ही वहा आगरा अलीगढ़ एनएच 93 पर स्थित प्रकाश एकेडमी के निकट पहुंची तो एक अपाचे बाइक पर अज्ञात सवारों ने उनके गले से सोने की जंजीर को छीन लिया। तभी महिला ने शोर मचा दिया। महिला की आवाज सुनकर राहगीर व स्थानीय मौके पर एकत्रित हो गए। जब तक अज्ञात अपाचे सवार फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए। और पीड़िता कमलेश के पुत्र रवि गुप्ता ने घटना की तहरीर सासनी कोतवाली में दिए है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment