मतगणना शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न , विजयी प्रत्याशियों को आरओ ने दिए प्रमाण पत्र
हसायन विकास खंड की दो ग्राम पंचायत कानऊ और हैंथा रघुनाथपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिसमें विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर आर ओ और एआरओ द्वारा विजय घोषित किया गया । मतगणना का कार्य विकास खंड कार्यालय के हाल में हुआ। मतगणना के समय कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। हैंथा रघुनाथपुर के वार्ड नंबर आठ में दोनों प्रत्याशियों के चोतीस चोतीस वोट मिलने पर परिणाम पर्ची के माध्यम से तय किया गया । जिसमें कुशमा देवी को विजयी घोषित कर
प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते समय आरओ टीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग ,एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया भी किया गया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment