सासनी के गांव रुदायन में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लिए सैंपल


 सासनी के गांव रुदायन में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लिए सैंपल

सासनी: कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है जिससे हर हाल में कोई भीड़ की चपेट में आए व्यक्ति को बचाया जा सके और अन्य किसी व्यक्ति पर कोरोनावायरस का हमला ना हो इसे लेकर शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जिम्मा सौंपा है कि वह गांव गांव जाकर शीरो सर्वे करें और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजा है इसके तहत गांव रुदायन में सिरों सर्वे का एक शिविर लगाया गया जहां दो दर्जन लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित दिन शुक्रवार को गांव रुदायन में सिरो सर्वे का शिविर लगाया गया जहां 2 दर्जन से अधिक लोगों के कोरोना जाँच एवं ब्लड के सैंपल लिए गए साथ ही उन्हें कोविड-19 होने वाले लक्षणों के बारे में बताइए तथा उससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई इसके अलावा लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए दिन में बार-बार हाथ धोना एवं सैनिटाइज करना फेस मास्क अथवा फेस मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई इस दौरान लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश सिंह, ए एन एम श्रीमती ममता श्रीमती अनु एवं आशा श्रीमती भारती श्रीमती भारती तिवारी हसीना आशा सखी तरन्नुम मॉनिटर विजय पाठक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.