सासनी कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सासनी। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एसआई विजेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के मुखबिर की सूचना पर गांव भोजगड़ी के चैराहे से एक मामले में बांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि भोजगढी निवासी आरोपी राधारामन पुत्र हरप्रसाद सिंह ग्राम निवासी भोजगड़ी थाना सासनी जनपद हाथरस कहीं जाने की फिराक में भोजगढी चैराहे पर खडा है। सूचना के आधार पर एसएचओ ने पुलिस भेजकर आरोपी बांछित को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज अभियोग के तहत जेल भेजा है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट
Post a Comment