हसायन विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में हुआ शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ चुनाव
ग्राम पंचायत क़ानऊ में 55.35 प्रतिशत हुई वोटिंग व हेता रघुनाथ पुर में 73.23प्रतिशत वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा के साथ हुआ मतदान। एस डी एम सिकन्दरा राउ, सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, टी पी सिंह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को रखा चाक चौबंद।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment