*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस-2021” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस स्थित 'वामा सारथी नर्सरी' में किया गया वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियो को किया प्रोत्साहित*–
आज दिनांक 05.06.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस-2021 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस मे “वामा सारथी नर्सरी” की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री प्रकाश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, श्री योगेश सिरोही पी0आर0ओ पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद अधिकारी/कर्मचारी गणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पड,पौधे,जल को बचाने का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम के दौरान ही अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा भी पुलिस लाइन हाथरस में वृक्षारोपण किया गया ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फांउडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण हेतु पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर “वामा सारथी नर्सरी” की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में विश्व पर्यावरण दिवस-2021 की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration)' का उल्लेख करते हुये सभी से अनुरोध किया कि जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं । साथ ही उन्होने कहा कि थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए । सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।
*PRO CELL HATHRAS*
Post a Comment