सासनी में उद्घाटन का इंतजार करती प्याऊ, एक वर्ष पहले निर्मित प्याऊ का नहीं हुआ उद्घाटन
सासनी कस्वे के पारस सिनेमा हॉल के निकट करीब एक वर्ष पूर्व बनाई गई आरओ संचालित प्याऊ का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है। चिलचिलाती धूप और तपती दोपहरी में जहां जमी पर पैर जलते है। वहीं लोगों का कंठ भी सूख जाता है। बता दें कि चेयरमैन लालता प्रसाद ने गत वर्ष इस प्याऊ का निर्माण कराया था। जिससे लोगों को आरओ फिल्टर का ताजा पानी मिल सके और लोग अपना कंठ तर कर गर्मी से निजात पा सकें। मगर गर्मी से लोगों का कंठ सूख रहा है। और प्याऊ अपने उद्घाटन में किसी नेता के आने का इंतजार कर रही है।
सासनी से हिमाशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment