सासनी के गांव रूहल में विज्ञान क्लब ने कोविड –19 के टीकाकरण को लेकर चौपाल लगाकर निकली जागरूकता रैली
सासनी के गांव रूहल में खंड शिक्षा अधिकारी सासनी पवन कुमारी के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरूकता रैली निकालकर व चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार सिंह, उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विशिष्ट अतिथि हरि सिंह सेवानिवृत्त एडीओ कृषि विभाग और राम खिलाड़ी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई तथा संचालन गजरी गुप्ता इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रूहल ने किया। क्लब के सदस्य गाइड कैप्टन डॉ सतना एवं गजरी गुप्ता ने ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और बताया कि वर्तमान में कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। इस समय सीएचसी सासनी पर 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण चल रहा है। सरदार सिंह एवं हरी सिंह ने ग्राम वासियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। चौपाल में भावना रावत, गीता, मंजू रानी, हरि ओम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment