शराब कांड को लेकर कांग्रसियों ने दिया धरना


 शराब कांड को लेकर कांग्रसियों ने दिया धरना


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों जिस तरह से प्रदेश सरकार ने चुप्पी साध रखी है कोई कार्यवाही न होने को लेकर सासनी  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तिलौठी मे एक धरना प्रदर्शन कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुये दिया। 
नवनियुक्त सेवादल के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए धरना प्रदर्शन का संचालन जीवन किशोर लवानियाँ ने किया। जिसमें जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहाँ कि जिस तरह से वर्तमान राज्य सरकार ने शराब माफियों को अपना संरक्षण दे रखा है और कोई कठोर कार्यवाही न होकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है उसकी हमारी पार्टी निंदा करती है। अगर कुछ आने वाले कुछ दिनो मे अगर कोई कठोर कार्यवाही नही हुई तो पार्टी सड़क पर उतर कर संघर्ष करने को मजबूर होगी। ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहा कि पिछले महीने हाथरस जिले मे भी कुछ लोग जहरीली शराब पीने से मौत हुई पर सरकार ने शराब माफियों को अपनी शरण दे रही है। यह कठोर कार्यवाही न करने का ही नतीजा है। हाथरस की घटना के कुछ दिन बाद ही अलीगढ़ मे ऐसी घटना होती है जिसमे कि सेकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते है । धरना प्रदर्शन मे महिला प्रदेशाउपाध्यक्ष वीना गुप्ता,महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, सेवादल जिलाअध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा,जिलाउपाध्यक्ष टेकचन्द्र राव,पीसीसी सदस्य अनुज संत, शोेसल मीडिया जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र उपाध्याय, विष्णु शर्मा, गिरराज शर्मा, मनोज शर्मा,पवन उपाध्याय, गिर्राज शर्मा,डा रामकुमार,भोला आदि थे।
------

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.