सासनी के गांव रामनगर में अचानक पीपल के पेड़ का गुद्दा गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त एक किशोर घायल, मकान में हजारों का हुआ नुकसान
आपको बता दें कि सासनी के गांव रामनगर में घर के बाहर लगे पीपल के पेड़ का गुद्दा अचानक से गोपाल चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह के मकान पर गिर गया। जिससे उनके मकान की छत की पटिया टूट गई और कमरे में सो रहा एक 12 वर्षीय किशोर विनीत पुत्र गोपाल घायल हो गया। विनीत के परिजन उसे आनन-फानन में लेकर गई अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया घायल विनीत का उपचार।
Post a Comment