सासनी के कस्बे में विद्युत विभाग अफसरों ने राजस्व वसूली अभियान चलाकर 5 हजार से अधिक बकाएदारों के विद्युत कनैक्शन काटे
आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में
विद्युत विभाग राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रहा है। जिससे अधिक से अधिक वसूली की जा सके। एसडीओ नागेन्द्र सिंह निर्देशानुसार विभागीय अफसरों ने जेई तथा लाईनमैन के साथ कस्बा में चेकिंग अभियान चलाकर 5000 रुपए से अधिक बकाएदारों के विद्युत कनैक्शन काट दिए और एक लाख से अधिक बकाएदारों के मीटर उखाड कर उन्हें शीघ्र ही बकाया विद्युत विल राशि जमा करने की हिदायत दी। इस दौरान अभियान में टीम के का नेतृत्व स्वंय उपखंड अधिकारी नगेंद्र सिंह कर रहे थे। उनके साथ अवर अभियंता देवकीनंदन लाइनमैन पूरन सिंह योगेंद्र सिंह यतेंद्र कुमार और विजिलेंस टीम के अफसर तथा पुलिस जवान मौजूद थे।
Post a Comment