सासनी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन के कुंदे में लगी चैन टूटने के कारण अचानक गिरा हाईटेंशन लाइन का खंबा विद्युत कर्मचारी घायल
सासनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरंगा ढाबे के निकट तेज हवा व बारिश के कारण गिरे हाईटेंशन लाइन के खंबे को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही करने का कार्य चल रहा था। बताते हैं कि विद्युत कर्मचारियों ने क्रेन द्वारा हाईटेंशन लाइन के खंबे को उठवाया तो क्रेन के कुंदे में लगी चैन टूटने के कारण खंबा अचानक से नीचे गिर गया। खंबे के गिरने से विद्युत विभाग का एक कर्मचारी मनीष शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गांव भोजगढ़ी घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारी उपचार के लिए सासनी के निजी अस्पताल लेकर आए। जहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment