आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नगर पालिका द्वारा नालों की कराई जा रही सफाई
हाथरस: पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा जलेसर रोड स्थिल नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नगर की नालों की तली झाड साफ सफाई करना अत्यंत ही आवश्यक हैं। वर्षों ऋतु में नगर में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नालों का सुचारू रूप से चालू होना अत्यंत ही आवश्यक व महत्वपूर्ण हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि नगर में जो वर्षों पुरानी जलनिकासी की समस्या बनी हुयी थी, वह इन नालों की तली झाड साफ सफाई करने से बिल्कुल खत्म हो जायेगी और मेरा पूरा प्रयास होगा कि नगर के नागरिको को जलभराव की समस्या का बिल्कुल भी परेशानी का सामना करना न पडें। पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्वच्छता निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि नगर में समस्त नालों की तली झाड साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती नहीं जायेगी। नगर को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव व रामबहादुर पटेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री अनिल व पालिका परिषद के अधिकारी व जलेसर रोड के नागरिक उपस्थित थें।
Post a Comment