जिलाअधिकारी ने सासनी में खेल के मैदान एवं निर्माणाधीन पंचायत घर का किया निरीक्षण


 जिलाअधिकारी ने सासनी में खेल के मैदान एवं निर्माणाधीन पंचायत घर का किया निरीक्षण


हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत लौहर्रा में चरागाह की भूमि, समामई रुहेल में खेल का मैदान व निर्माणाधीन पंचायत घर तथा ग्राम पंचायत सुसायत कला एवं रामनगर में खेल के मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल के मैदान के लिए मैदान में फलदार व छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। वहीं जिला अधिकारी ने कहा कि मैदान में आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सियो एवं टहलने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था भी करी जाए। ग्राम पंचायत लौहर्रा के निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी ने गांव समामई रुहेल में खेल के मैदान तथा निर्माणाधीन पंचायत घर का निरीक्षण किया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्माणाधीन पंचायत घर का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी विजय शर्मा, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.