बसतोई में नहर में बहकर आए देशी शराव के क्वार्टर पुलिस ने किए बरामद


 बसतोई में नहर में बहकर आए देशी शराव के क्वार्टर पुलिस ने किए बरामद

हाथरस: थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम बसतोई के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी कि बसतोई बम्बे के पास भारी मात्रा में अवैध शराब के क्वार्टर नहर में पड़े हुये है जो अलीगढ़ की तरफ से नहर में बहते हुए आये हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नहर व नहर के आसपास जाँच की गयी । जिसके दौरान पुलिस को नहर से लगभग 530 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई है । पुलिस टीम व आबकारी टीम मौके पर मौजूद है । बरामद माल को पुलिस ने कब्ज़े  में लेकर जाँच कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने गाँव गाँव  जा कर लोगों को  अवगत कराया कि  बम्बे, नहर या कहीं भी  शराब पडी मिले तो न पिए।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम  जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.