सासनी के जलेसर रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने टेंपो चालक से की मारपीट,चालक हुआ घायल
सासनी के जलेसर रोड पर अज्ञात बाइक से टेंपो टकराने पर बाइक सवार ने अपने साथियों की मदद से टेंपो चालक किशन पुत्र श्यामलाल निवासी भूतपुरा से मारपीट कर दी। मारपीट में टेंपो चालक घायल हो गया। जिसे देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ को देख अज्ञात बाइक सवार अपने मित्रों के साथ मौके से फरार हो गया। वही लोगो की लगी एकत्रित भीड़ ने किशन को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट
Post a Comment