सासनी कोतवाली चौराहा निवासी भुवनेश प्रताप का जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ चयन
योगा कैटेगिरी की ऑन लाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सासनी कोतवाली चौराहा निवासी प्रन्द्रह वर्षीय भुवनेश प्रताप सिंह का जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए चयन हुआ है।
ऑन लाइन प्रतिभाग में पदमासन , चक्रासन एवं नौलक्रिया के वीडियो भेजे गए थे। जिनके आधार पर भुवनेश प्रताप का चयन किया गया था। जैकी क्रिएशंस तमिलनाइडु द्वारा भुवनेश प्रताप को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेंडल देकर सम्मानित किया । भवनेश प्रताप सिंह का कहना है कि वह प्रशिक्षण अपने दादाजी रिटायर्ड दरोगा लखमी सिंह से ले रहा है। भुवनेश का चयन जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2021 होने पर परिवार में खुशी है। इस मौके पर डॉ पुष्पेन्द्र सिंह , राजकुमारी उपाध्याय , डॉ सतना , रणजीत सिंह , सुजाता आदि ने बधाई दी है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट
Post a Comment