सासनी में पंचायती राज्य मंत्री ने अस्थाई गौशाला एवं स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


 सासनी में पंचायती राज्य मंत्री ने अस्थाई गौशाला एवं स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


सासनी के पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला का पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया। वहीं जिला अधिकारी रमेश रंजन एवं विधायक हरिशंकर माहौर ने भी वृक्षारोपण किया। जिसके बाद पंचायती राज्य मंत्री ने गोवंश को चारा खिलाकर गोवंशओं का हाल जाना। 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन ने पंचायती राज्य मंत्री को फूलों का गुलदस्ता एवं गौ माता का प्रतीक चिन्ह देकर मंत्रीजी का स्वागत किया। पंचायती राज्य मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। जिसके बाद पंचायती राज्य मंत्री ने पराग डेयरी में गोवंशओं की सेवा कर रहे गौ सेवकों को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पांच गौ सेवकों ने अपनी स्वेच्छा से प्रण किया कि वह गौशाला से आपने घर पांच गोवंश को ले जाकर उनकी सेवा करेंगे। वही अस्थाई गौशाला में हुई इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण भी किया। अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के बाद पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ आर बी भास्कर, एडीएम जेपी सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर,एसडीएम विजय शर्मा, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.