भाजपा के सह संघटन मंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने किया पौधारोपण
हाथरस: भारतीय जनता पार्टी के सह संघटन मंत्री करमवीर सिंह जी व प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बृज बहादुर सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा मथुरा रोड़ पर बनी ग्रीन वेल्ट का अवलोकन किया साथ ही वृक्षारोपण कर नागरिकों से अपील की कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिये एक-एक पौधा अवश्यक रूप से लगाना होगा जिससे हमारी आगीमी पीड़ी को शुद्ध आॅक्सीजन मिल सकें। साथ ही उन्होंने पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इस ग्रीन वेल्ट को सुरक्षित व साफ रखना हम सभी नागरिकों का दायित्व है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बृज बहादुर सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार हमने कोविड़ के दौरान आॅक्सीजन की कमी को महसूस किया, यदि हम इसी प्रकार ग्रीन बेल्ट का सृजन प्रत्येक नगर में करें जैसा कि हाथरस में पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा जी व उनकी टीम ने किया है। तो निश्चित रूप से आॅक्सीजन संकट से मुक्त हो सकेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा जी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक नगर में 33प्रतिशत भाग पर ग्रीन बेल्ट होनी चाहिये और पालिका परिषद इस ओर निरन्तर अग्रसर है, चाहे वो मथुरा रोड़ की बेल्ट हो, ओवर ब्रिज के नीचे वाॅटनीकल गार्डन हो या फिर आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ, सुन्दर व संतुलित हो सके। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के साथ सह संघटन मंत्री मा0 कर्मवीर सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मा0 बृज बहादुर सिंह जी, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, आचार्य सीपू जी महाराज, रूपेश उपाध्याय, भूरा पहलवान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment