तालाब चौराहे पर बन रहे ऐतिहासिक पार्क का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


 तालाब चौराहे पर बन रहे ऐतिहासिक पार्क का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस: जिलाधिकारी रमेशरंजन व पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा, द्वारा तालाब चैराहा बन रहे तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिये गये कि तालाब के कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर समाप्त किया जाये। इस कार्य मंे किसी भी प्रकार की कोई लारवाही न बरती जायें। तालाब सौन्दर्यीकरण का कार्य अधिक से अधिक छः माह में पूर्ण हो जाना चाहिए। तालाब का कार्य मानकों के अनुरूप किया जाये यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो सम्बंधित फर्म व इससे जुडे अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर को शीघ्र ही एक धरोहर के रूप मंे एक साफ, अच्छा व सुंदर तालाब मिलेगा जहाॅ पर नगर के नागरिक यहाॅ पर प्रसन्न होंगें। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा अपने सम्पूर्ण संसाधनों से इस तालाब को विकसित किये जाने में अपना भरपूर सहयोग दिया जा रहा हैं। कोरोना काल के चलते इस कार्य में विकास की गति थोडी धीमी हो गयी थी परंतु अब पुनः इस विकास के कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा और उच्चगुणवत्तापरक तरीके से इस कार्य को खत्म किया जायेगा। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता श्री डम्बर सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव, श्री रामबहादुर पटेल, नजूल निरीक्षक श्री येशूराज शर्मा व पालिका के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.