आर पी शर्मा ने कहा वित्त विहीन शिक्षक भूक मरी की कगार पर
हाथरस हसायन हनुमान इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य आर पी शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक महा सभा जन पद हाथरस ने डॉ आकाश अग्रवाल शिक्षक विधायक आगरा शिक्षक खण्ड व उमेश द्ववेदी शिक्षक खण्ड लखनऊ ने अपना 6 वर्ष का सम्पूर्ण वेतन कोरोना पैकेज के रूप वित्त विहीन शिक्षकों को देने की घोषणा की है। जिसके लिए जिले के सभी वित्त विहीन शिक्षकों ने आभार प्रकट किया।साथ ही आर पी शर्मा ने कहा कि जो मुझे मुख्यमंत्री से जो शिक्षक अवार्ड मिला है में उस अवार्ड को वापिस करुंगा।
Post a Comment