थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम ऐहन मे गोली लगने से महिला की हुई मौत
थाना हाथरस जंक्शन पर एहन गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम ऐहन मे श्रीमती सरोज पत्नी अतुल सिसोदिया गोली लगने से घायल हो गई है तथा परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किये बिना उक्त महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था तथा अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उक्त महिला की मृत्यु हो गयी है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक महिला का मायका गोपीचांदपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ मे है । पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । मृतका के मायके पक्ष द्वारा पति व ससुरालीजनों को नामजद करते हुए थाना हाथरस जंक्शन पर तहरीर दी गई है जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका का पति मौके से फरार है, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है
Post a Comment