घर से भाग कर आए युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
सासनी कोतवाली पुलिस ने घर से भाग कर आए युवक को परिजनों से मिलाया। युवक को देख परिजन भावुक हो गए। वहीं परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह पुत्र जुआली निवासी ढोला वाला चोक थाना नंबर छः लुधियाना पंजाब कुछ दिन पूर्व अपने घर से निकल आया था। और वहा किसी साधन के द्वारा सासनी के गांव लुटसान पहुंच गया। जब भूपेंद्र गांव में इधर उधर घूमने लगा दो ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति समझ कर 112 पीआरवी को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरवी भूपेंद्र को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। जहां पर भूपेंद्र से पुलिस ने काफी पूछताछ करि तो भूपेंद्र ने अपने परिजनों का नंबर बताया। तो सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने भूपेंद्र के परिजनों से बात कर भूपेंद्र की जानकारी दी। जानकारी प्राप्त होने के बाद भूपेंद्र के परिजन पंजाब से उसे लेने सासनी आ गए। भूपेंद्र के परिजन भूपेंद्र की देख कर भावुक हो गए। और पुलिस का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूपेंद्र की हालत मानसिक रूप से सही नहीं है। इसलिए वहा घर से निकल आया। वहीं कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने भूपेंद्र की सुपुर्दगी उसके भाई राकेश कुमार को दी।
Post a Comment