विज्ञान क्लब ने कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लगाई चोपाल


 विज्ञान क्लब ने कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लगाई चोपाल

हाथरस: सासनी विज्ञान क्लब द्वारा ग्राम समामई में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। वही चौपाल के दौरान विज्ञान क्लब द्वारा ग्रामीणों से अपील कर कहा कि मास्क,सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखें।
           शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अंशुल गौतम, क्षयरोग विभाग हाथरस एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता देवी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी समामई रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई। क्लब के सदस्य गाइड कैप्टन डॉ सतना, राजकुमारी उपाध्याय एवं रणजीत सिंह ने ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं। डॉ अंशुल गौतम ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। इस समय सीएचसी सासनी पर 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण चल रहा है। तो ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। और कहां की टीकाकरण को लेकर अपने आसपास के सभी लोगों को भी जागरूक करें ताकि वहा भी टीका लगा सकें। वहीं चोपाल के दौरान सुनीता देवी ने ग्राम वासियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी। चौपाल में पूरन सिंह, लाखन सिंह, नरेश पाल सिंह, यशपाल सिंह, संजू का आरोग्य सेतु ऍप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। चौपाल में संग्राम बहादुर सिंह, राजन सिंह, अंजू सिंह, राय बहादुर, रामजीलाल ठेकेदार, जय सिंह, बनी सिंह, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.