शेर की दहाड़ से गूजा मिढ़ावर्ली, लोग घरों में कैद
- जिसकी आवाज सुनने से खड़े हो जाते हैं रोंगटे
- जंगल का राजा शेर की दस्तक सादाबाद के बॉर्डर पर
मामला है सादाबाद क्षेत्र के गांव में रावली का जहां रात्रि के समय शेर की दहाड़ लोगों को सुनाई दी तो लोग घरों में कैद हो गए आखिरकार जमुना के खादर होने की वजह से यहां यदा-कदा जंगली पशु आते रहते हैं यही पूर्व में एक चीते का भी आगमन हुआ था जिसके द्वारा कई लोगों को घायल भी कर दिया गया था जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर चीते को पेड़ से पकड़ लिया था अब फिर शेर की दहाड़ से लोगों में दहशत का माहौल है कुछ लोगों द्वारा शेर का वीडियो वायरल भी किया गया है रात्रि के समय शेर की दहाड़ सुनकर लोगों की रूह कांपने लगी है कहीं शेर किसी पर हमला न कर दे इसको लेकर ग्रामीणों में खलबली मची हुई है।
Post a Comment