सासनी के गांव सीकुर अकबरपुर में प्रधान द्वारा कराया गया सेनिटाइज़ेशन
हाथरस: सासनी विकासखंड के गांव सीकुर अकबरपुर में ग्राम प्रधान बॉबी सिह द्वारा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी हाथरस रमेश रंजन के साफ सफाई स्वच्छ ग्राम के क्रम में गांव में गली गली सैनिटाइजर करवाया गया जिससे इस महामारी से निजात दिलाई जा सके।
सासनी से देव प्रकाश कि रिपोर्ट
Post a Comment