गांव बस्तोई पास बम्बे में अवैध शराब मिलने की जानकारी देने वालों को किया सम्मानित
हाथरस: हसायन के गांव बस्तोई के पास बम्बे में बहते हुए अवैध शराब के पऊवे की जानकारी देने वाले शख्स का थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने किया स्वागत सम्मान व पुष्कृत।
राजकुमार जादौन निवासी बस्तोई का घर बम्बे के समीप है। उन्होंने देशी शराब के पऊवे बम्बे मे बहते हुए देखे तो अपना सामाजिक कर्तव्य पूरा करते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 530 करीब बम्बे से निकाल कर वैधानिक कार्यवाही की जिससे बड़ी जनहानि को समय रहते रोका गया । आज थाना प्रभारी ने राजकुमार जादौन को बुला कर माला पहनाकर सम्मान व 1100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment