सासनी में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुये दामो के विरोध में रामवती फिलिंग स्टेशन पर जाकर दिया धरना की नारेबाज़ी


 सासनी में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुये दामो के विरोध में रामवती फिलिंग स्टेशन पर जाकर दिया धरना की नारेबाज़ी



सासनी में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं  ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुये दामो के विरोध में पार्टी के निरेद्शानुसार सासनी तहसील में ब्लॉक कार्यालय पर एकत्रित होकर सभी कांग्रेसजन बीजेपी सरकार कि जनविरोधी महंगाई आदि के विरोध मे नारेबाजी कर  प्रदर्शन करते हुये रामवती फिलिंग स्टेशन पर जाकर धरना दिया। वक्ताओं ने प्रदर्शन को सम्भोन्धित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के  उपधायक्ष टेकचन्द्र राव ने कहाँ कि जब देश मे कॉंग्रेस कि सरकार थी उस समय कच्चे तेलो के दामो मे और आज के कच्चे तेल के दामो मे प्रति बेरल लगभग 35 प्रतिशत कमी हुई थी। जबकि मोदी सरकार में बाजार मे मिलने वाले पेट्रोल डीजल के दामो मे लगभग 35 प्रतिशत के वृद्दि कर दी है। वहीं  ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहाँ की जबसे मोदी सरकार देश मे आई है  जबसे अबतक कई बार पेट्रोल डीजल के दामो मे वृद्धि की जा चुकी है । पिछ्ले 13 महीने में पेट्रोल के दामो मे 25.72 रुपए और डीजल के दामो मे 23.93 की वृद्दि हो चुकी है । जब पाँच राज्यो मे चुनाव थे तब तक मोदी सरकार ने एक बार भी दाम नहीं बढ़ाए और मतगणना के बाद लगातार 23 बार दामो मे वृद्दि हो चुकी है । वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानीय ने कहाँ कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस के दामो मे भी बेताहाशा  वृद्दि  जारी है न तो सबसिडी आ रही है और नहीं दामो मे कमी कि जा रही है ।प्रदर्शन मे ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश मल्ल,सेवा दल के जिलाध्यकक्ष मुन्ना लाल शर्मा,नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दलित कॉंग्रेस भानु, इरफान खान,मुन्ना लाल शर्मा,अनिकेत,पंडित रानू दीक्षित,विष्णु दीक्षित,मुकेश उपाध्याय,अजीत सिंह,ब्रजेश शर्मा,भोला,दिनेश ,वीरेंद्र आदि लोग थे ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.