समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने सिकन्दराराऊ स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। श्री सुमन ने कहा कि 2015 में इस ट्रामा सेंटर का शिलान्यास हुआ, 25 अक्टूबर 2017 को ये भवन स्वास्थ विभाग को हैंडओवर किया, लेकिन आज तक न तो किसी डॉक्टर और न ही स्वास्थ कर्मियों की तैनाती इस सेंटर में हुई। आवश्यक मशीनें नहीं खरीदी गयी। करोडो रुपए की लगत से बने इस भवन की कोई उपयोगिता नहीं है। योगी सरकार स्वास्थ सेवाओं के प्रति कितनी गंभीर है, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। जिला चिकित्साधिकारी एवं जिलाधिकारी अविलम्ब ध्यान देकर इस सेंटर को प्रारंभ कराएँ।
*रामजीलाल सुमन*
Post a Comment