ग्राम समाज की भूमि को उप जिलाधिकारी ने कराया कब्जा मुक्त
सासनी के गांव जरेया में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ गांव के लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार को मिली तो उप जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेकर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे कब्जे को हटवाने के लिए तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद उप जिला अधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में आज ग्राम समाज की भूमि को कबजा मुक्त कराया गया। इसी दौरान उप जिलाधिकारी सासनी विजय कुमार शर्मा तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
The King Casino - Herzaman in the Aztec City
ReplyDeleteThe King Casino in Aztec City is worrione.com the place where you can find and play for real, real money. poormansguidetocasinogambling.com Enjoy a memorable https://jancasino.com/review/merit-casino/ stay at this one-of-a-kind casino herzamanindir.com/