हसायन में क्रिकेट टूर्नामेंट का हिमांशु वार्ष्णेय सभासद ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
हम आपको बता दें कि हसायन मोहल्ला किशन में स्थित मन्दिर श्री दाऊ जी महाराज व रेवती मैया परिषर में डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका सुभारम्भ कस्वा के सभासद हिमांशु वार्ष्णेय ने फीता काट कर किया। हिमांशु वार्ष्णेय ने युवा खिलाड़ियों से कहा की आपसी भाई चारे की भावना के साथ खेलना चाहिए। जिससे अपने जिला व देश का नाम रोशन हो। इस मौके पर हर्ष पंडित, यश पंडित, हेमन्त कौशल, मोहन शर्मा, देव्यांश कौशिक, सोभित कौशल, शेखर गुप्ता, गोविंद वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment