मानसून को देखते हुए जलभराव और जल निकासी पर की गई तैयारिया
मानसून को देखते हुये नगर पंचायत हसायन में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए समय रहते बरसात से पूर्व नाले व नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। और कुछ एक स्थानों पर जो नालियां रह गयी उनका सफाई का कार्य चल रहा है। वही कुछ नागरिकों का कहना है कि कस्बे में समय से नालियों की सफाई नही की जाती है।
*बाईट- नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर*
*बाईट- नगरवासी*
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment