विजई प्रधान को न्यायालय ले जाते समय पुलिस को ग्रामीणों ने रोका
हाथरस: हसायन जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बरसा मई में विजयी प्रधान प्रत्याशी को बरसा मई में गोली पथराव कांड में न्यायालय ले जाते हुए पुलिस को समर्थकों व ग्रामीणों ने रोका।
आपको बता दें कि अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी व सी ओ सुरेन्द्र सिंह सिकन्दरा राऊ ने ग्रामीणों को समझाकर व अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर कानूनी कार्यवाही की।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment