हरे पीपल के पेड़ कटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम
हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर में हरे पीपल के पेड़ कटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग प्रभारी अखिलेश सिंह, महिपाल सिंह वन दरोगा ने मय पुलिस टीम के साथ जा कर मौके पर कार्यवाही की।। दो कुल्हाड़ी,2 आरे, 2 काटने वाले लोगों को कब्जे में लिया।। महिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वन नियमावली व पेड़ की मोटाई, गुलाई नापने के आधार पर आगे की कार्यवाही व जुर्माना तय किया जाएगा।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment