कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चलाया चैकिंग अभियान
अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.05.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौराहो, बाजारों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न पॉइंट्स में भ्रमण एवं चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । चौकिंग/भ्रमण के दौरान बाजारों,सार्वजनिक स्थानों आदि में मिलने वाले व्यक्तियों से वाहर निकलने का कारण पूछते हुए सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई तथा जरूरतमंदो को मास्क वितरित किये जा रहे है ।
Post a Comment