कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चलाया चैकिंग अभियान


 कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चलाया चैकिंग अभियान



अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.05.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौराहो, बाजारों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न पॉइंट्स में भ्रमण एवं चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । चौकिंग/भ्रमण के दौरान बाजारों,सार्वजनिक स्थानों आदि में मिलने वाले व्यक्तियों से वाहर निकलने का कारण पूछते हुए सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई तथा जरूरतमंदो को मास्क वितरित किये जा रहे है ।

इसके साथ आमजनमानस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है औऱ दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है । इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है । इसलिये अपना व अपने परिवार का ख्याल रखते हुये आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे, मास्क का प्रयोग बिल्कुल सही तरीके से करे, नियमित हाथो को सेनेटाइज करते रहे तथा शासन द्वारा कोविड-19 महामारी हेतु जारी गाईडलाइन का पालन करें । बेवजह घरों से बाहर ना निकले, बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले ।  इसी क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी चौराहो/मुख्य स्थानो पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि बिना मास्क तथा शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन न करने वालो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.