फेसबुक पर हुए प्यार में आई दरार, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली


 फेसबुक पर हुए प्यार में आई दरार, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली


थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम कैलोरा में एक लड़की को गोली मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में


अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.05.2021 की सांय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम कैलोरा में एक युवक द्वारा एक लड़की को गोली मारकर घायल कर दिया है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ एवं प्रभारी निरीक्षक हाथऱस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घायल लड़की (उम्र करीब 19 वर्ष) को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से बेहतर उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक नरेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र संजय निवासी नगला हसनपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा (उम्र 21 वर्ष) को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है । आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह जनपद मथुरा का रहने वाला है तथा एक वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उक्त लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी और बातचीत होती थी । किसी बात को लेकर दोनो के बीच मनमुटाव होने पर आज आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित की गई है । पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है , कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.