सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकानों पर जाकर किया निरीक्षण
हाथरस: सदर विधायक हाथरस हरिशंकर माहौर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त में खाद्यान्न वितरण का ग्राम गढ़ी तमन्ना के राशन डीलर कैलाश तथा नगला अलगरजी के राशन डीलर स्नेहलता के यहाँ कार्ड धारकों को राशन वितरण का निरीक्षण और वितरण किया गया।
Post a Comment