कोरोना काल में नशे के इंजेक्शन माफिया हुए सक्रिय, मुरसान गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर चल रहा गोरखधंधा


 कोरोना काल में नशे के इंजेक्शन माफिया हुए सक्रिय, मुरसान गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर चल रहा गोरखधंधा

हाथरस: करोना काल में जहां एक ओर पुलिस व प्रशासन कोविड-19 गाइडलाइन के चलते लोगों की हर संभव मदद और लॉ एन ऑर्डर कायम रखने के लिए व्यस्त हैं वही नशा माफिया अपनी झोली भरने में मस्त हैं। मुरसान गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन व नशे के इंजेक्शन का गोरख धंधा धड़ल्ले से कर रहा है। उसकी दुकान के बाहर हर समय नशेड़ी बैठे रहते हैं दुकान खुलते ही नशे के इंजेक्शन मानो राशन की तरह बिकते हैं।

     ज्ञात हो कि घंटाघर स्थित हृदेश मेडिकल पर जहां पूर्व एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापामार कार्यवाही कर दुकान को सील किया था,  और सैकड़ों इंजेक्शन बरामद किए गए थे, तब से ही शहर में नशे के इंजेक्शन बिकना मानो बंद हो गए हो। जबसे प्रदेश में लोक डाउन लगाया गया है तब से ही एक नया इंजेक्शन माफिया सक्रिय हो गया बौहरे वाली देवी के सामने वार्ष्णेय मेडिकल स्टोर नाम से संचालित मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त महंगे दामों पर होती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर को इस ओर ध्यान देते हुए इंजेक्शन माफिया पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.