अब बहुत जल्द होगा नगला लक्ष्छी से नगला ऊसर तक डाबरी करण सड़क का कार्य चालू
हाथरस: आज क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्र सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद हाथरस व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली द्वारा ग्राम पंचायत नगला लच्छी से नगला ऊसर तक काफी समय से रुके हुए डामरीकरण कार्य को दोबारा से चालू कराने के लिए उठाई गई मांग पंचायत वासियों को बताने में बड़ा हर्ष हो रहा है कि आज लोक निर्माण विभाग के एक्सियन साहब से फोन पर वार्ता करते हुए।
पीडब्ल्यूडी द्वारा ग्राम पंचायत नगला लच्छी से नगला उसर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डाबरी करण सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ था जो कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी को समतल करा दिया गया था ठेकेदार द्वारा मिट्टी को समतल कराने के बाद कार्य को पूर्ण रूप से कार्य को रॉक दिया था क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली जी द्वारा काफी समय से रुके हुए सड़क कार्य को देख लोक निर्माण विभाग के एक्सियन साहब से फोन पर बात कर सड़क कार्य को दोबारा से चालू कराने के लिए मांग उठाई एक्स ई एन साहब ने इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तथा संबंधित thekedar को कार्य को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए कहा इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूर भूर प्रशंसा की और क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली जी द्वारा बताया गया कि पंचायत के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान विशपाल राजकुमार फौजी निजामुद्दीन शहाबुद्दीन जावेद अली चौधरी बहादुर सिंह चौधरी धर्मवीर सिंह चौधरी सुखबीर सिंह बबलू चौधरी चौधरी सत्यवीर सिंह चौधरी खुशी पाल सिंह चौधरी राम किशोर सिंह दानवीर किशन सिंह पूर्व प्रधान चौधरी जगदीश सिंह चौधरी जितेंद्र सिंह चौधरी राजेंद्र सिंह काफी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment