पुलिस का मानवीय चेहरा, रस्ते में राहगीर की बाइक ख़राब होने पर मदद
हाथरस: सासनी हनुमान चौकी पुलिस प्रभारी गाड़ी से गश्त पर थे तभी सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार खड़े व्यक्ति ने पुलिस को देख बिनती करने लगा कि मेरी मोटर साईकिल खराब होने की बात कही तो चोकी प्रभारी मुकेश कुमार गाड़ी को रोककर उसकी मोटर साइकिल को सही करने के लिए अपनी गाड़ी के औजारों मोटरसाइकिल सही कर राहगीर को उसके गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया और एक राहगीर ने इस कदम को पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए भूर भूर प्रशंसा की सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट।
Post a Comment