रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज सब्ज़ी मंडी सासनी और मुख्य बाजार में 600 मास्क वितरित किये गए
जो लोग मास्क नहीं पहन रहे थे उनको मास्क पहनने के लिए समझाईश दी गयी।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल कुमार वार्ष्णेय, रोटे दिलीप अग्रवाल, आकाश भार्गव, दीपेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, लवलीश अग्रवाल, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, राजीव गुप्ता , पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता, विपुल लुहाडया, यश लुहाडया, अंजय जैन, अम्बुज जैन, डॉ विकास सिंह , मुकेश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे
Post a Comment